टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। कमिंस मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वह पहले और दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी बन चुके हैं।
स्पोर्ट्स: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर नया रिकॉर्ड बना लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह हैट्रिक लेने वाले अबतक पहले और इतिहास के सातवें गेंदबाज बन चुके हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई के चौथे गेंदबाज बने हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से बाधित मैच को DLS Method से जीत लिया।
20वें ओवर में लगाई हैट्रिक
पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेद पर महमुदुल्लाह (2 रन) को बोल्ड कर पहली सफलता हासिल की थी। इसकी अगली ही गेंद पर मेहदी हसन (0) को जंपा के हाथों कैच करवाकर अपना दूसरा शिकार बनाया। उसके बाद 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर कमिंस ने सेट बल्लेबाज तौहीद हृदय (40 रन) को हेजलवुड के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की पारी को ध्वस्त किया और अपनी हैट्रिक पूरी की।
टी20 वर्ल्ड कप के हैट्रिक गेंदबाज
* ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश - केप टाउन 2007 में
* कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड - अबू धाबी 2021 में
* वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका - शारजाह 2021 में
* कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड - शारजाह 2021 में
* कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका - जिलॉन्ग 2022 में
* जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड - एडिलेड 2022 में
* पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश - एंटीगुआ 2024 में
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक (ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज)
* ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश - केप टाउन 2007 में
* एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका - जोहान्सबर्ग 2020 में
* नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश - मीरपुर 2021 में
* पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश - एंटीगुआ 2024 में