भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आईपीएल 2025 में व्यस्त है, वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम 27 अप्रैल से श्रीलंका में आयोजित होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भाग लेने जा रही है। इस सीरीज में भारत के अलावा मेज़बान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी शामिल होंगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: श्रीलंका में 27 अप्रैल से शुरू होने जा रही महिला वनडे ट्राई-नेशन सीरीज को लेकर अब साउथ अफ्रीका ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और मेजबान श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले साउथ अफ्रीका ने टीम में तीन नई प्रतिभाओं को शामिल कर सभी को चौंका दिया है। कराबो मेसो, सेशनी नायडू और मियान स्मिट को पहली बार सीनियर वनडे टीम में जगह दी गई है, जो टीम की भविष्य की योजना और ग्रूमिंग स्ट्रैटेजी का हिस्सा मानी जा रही है।
3 नए खिलाड़ियों की एंट्री
कराबो मेसो और सेशनी नायडू हाल ही में खेले गए अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप में चमके थे और अब उन्हें सीनियर टीम में लाया गया है। नायडू एक उपयोगी स्पिन ऑलराउंडर हैं जबकि मेसो विकेटकीपिंग के साथ-साथ लोअर मिडिल ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकती हैं। मियान स्मिट को भी इस सीरीज के जरिए पहली बार वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बनने का मौका मिला है। स्मिट पिछले साल UAE में हुए महिला T20 वर्ल्ड कप में ट्रैवलिंग रिजर्व रहीं थीं, और अब उन्हें आखिरकार मुख्य टीम में शामिल किया गया है।
ये खिलाडी हुए टीम से बाहर
वहीं, नोंडुमिसो शंगासे की टीम में वापसी हुई है जो पिछले साल भारत दौरे के बाद पहली बार चयनित हुई हैं। हालांकि, टीम से बाहर किए गए नामों में अयांडा हुलुबी, मीके डी रिडर और ओपनर लारा गुडाल शामिल हैं। चयनकर्ताओं ने इस बार यंग ब्लड पर दांव लगाते हुए साफ संकेत दिया है कि टीम अब भविष्य की ओर देख रही है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका: फिर एक टक्कर
यह ट्राई सीरीज महिला क्रिकेट की तीन मजबूत टीमों भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच एक रोमांचक संघर्ष पेश करने वाली है। भारतीय टीम पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर चुकी है और फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीम क्या नया कमाल कर सकती है, इस पर सबकी निगाहें होंगी।
ट्राई नेशन वनडे सीरीज का शेड्यूल
• 27 अप्रैल: श्रीलंका बनाम भारत (10:00 AM)
• 29 अप्रैल: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (10:00 AM)
• 1 मई: श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका (10:00 AM)
• 4 मई: श्रीलंका बनाम भारत (10:00 AM)
• 7 मई: साउथ अफ्रीका बनाम भारत (10:00 AM)
• 9 मई: श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका (10:00 AM)
• 11 मई: फाइनल (10:00 AM)
ट्राई नेशन सीरीज के लिए स्क्वॉड
ट्राई नेशन सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय।
ट्राई नेशन सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, नोंडुमिसो शंगासे, मियाने स्मिट और क्लो ट्रायॉन।