विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप:पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत -स्ट्रेलिया के बिच आज:ऑस्ट्रेलिया से 4 नॉकआउट मुकाबले हारे हैं हम,

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप:पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत -स्ट्रेलिया के बिच आज:ऑस्ट्रेलिया से 4 नॉकआउट मुकाबले हारे हैं हम,
Last Updated: 07 अप्रैल 2023

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जाएगा। यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। भारत के सामने इस वर्ल्ड कप में यह सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि ओवरऑल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 बार हराया है। भारत को केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

वहीं टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए। जिसमे से 3 में ऑस्ट्रेलिया को और 2 में भारत को जीत मिली है। आइए दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में सफर, हेड-टु-हेड प्रदर्शन, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे।

U19 Women's T20 World Cup, IND vs AUS as it happened: India handed massive  loss against

 

ऑस्ट्रेलिया टीम हावी रहती है 
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक टी-20 में 30 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे से 7 में भारत और 22 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।

दोनों के बीच इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मुकाबले खेले गए। 3 में ऑस्ट्रेलिया और 2 में भारत को जीत मिली। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी दोनों टीमों के बीच ही हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने हमें 85 रन से हराया था। इस बार भारतीय टीम के पास पिछले वर्ल्डकप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका है।

नॉकआउट में एक ही मुकाबला जीता भारत
टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी  है। दोनों टीमें अब तक 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में आमने-सामने हुई है। 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने हमें सेमीफाइनल में 7 विकेट से और पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में 85 रन से हराया।

वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 2 बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में भिड़ीं। 1997 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया 19 रन से और 2005 के फाइनल में 98 रन से जीता। लेकिन, 2017 के सेमीफाइनल में हमने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था। दोनों टीमें पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी  आमने-सामने हुई थीं। तब भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराया था।

एक भी मैच नहीं हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम
इस टूर्नामेंट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही। टीम ने चारों मुकाबले जीते। उन्होंने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रन से, दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से, तीसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से और आखिरी ग्रुप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया।

भारत को एक हार मिली
इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत को इंग्लैंड ने एक मुकाबला हराया है। टीम ने ग्रुप-2 में 3 मुकाबले जीते और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर रहकर ग्रुप स्टेज फिनिश किया। टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से और चौथे मैच में आयरलैंड को DLS मेथड के तहत 5 रन से हराया। वही तीसरे मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
साउथ अफ्रीका में केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर महिला टी-20 के अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। 16 बार पहले बैटिंग करने वाली और 12 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने मैच जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी। केप टाउन में गुरुवार को 17 से 24 डिग्री के बीच टेम्परेचर रहेगा। खेल के लिए मौसम अनुकुल रहेगा और दिन भर बारिश नहीं होगी।

टूर्नामेंट की टॉप-3 रन स्कोरर 

 टॉप रन स्कोरर की रेस में इंग्लैंड की नेटली सीवर-ब्रंट इस टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 176 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर भारत की स्मृति मंधाना हैं, उन्होंने 3 मैचों में 149 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली 3 मैचों में 146 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।

रेणुका ठाकुर के 7 विकेट
टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर में 3 प्लेयर्स पहले नंबर पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन, ऑस्ट्रेलिया की मीगन शट और न्यूजीलैंड की ली ताहुहु के 4-4 मैचों में 8-8 विकेट हैं। भारत की रेणुका सिंह ठाकुर 4 मैचों में 7 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे/राधा यादव, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग, मीगन शट और डार्सी  ब्राउन।

Leave a comment