WI vs SA 2nd T20 Match: विंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से दी मात, जोसेफ-शेफर्ड की जोड़ी का चमत्कार, सीरीज पर किया कब्जा

WI vs SA 2nd T20 Match: विंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से दी मात, जोसेफ-शेफर्ड की जोड़ी का चमत्कार, सीरीज पर किया कब्जा
Last Updated: 26 अगस्त 2024

वेस्टइंडीज के दौरे पर गई साउथ अफ्रीका की टीम के लिए हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। पहले मैच में हार के बाद, दूसरे मैच में भी उसे निराशा का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही, उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी गंवा दी है। इस समय वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: वेस्टइंडीज ने शमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड की शानदार गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 30 रनों से पराजित किया। इसी के साथ मेज़बान टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवर में 149 रनों पर ही सिमट गई। साउथ अफ्रीका का शीर्ष क्रम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो वह थमा नहीं। शेफर्ड ने ऊपरी क्रम को कमजोर किया, जबकि जोसेफ ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। वहीं स्पिनर अकीला हुसैन ने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीका के बल्लेबाजों को पैर जमाने का मौका नहीं दिया।

साउथ अफ्रीका को तूफानी शुरुआत के बावजूद मिली हार

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को रयान रिकलटन और रीजा हैंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर मात्र 4.3 ओवर में टीम का स्कोर 63 तक पहुंचा दिया। इसके बाद जोसेफ ने रिकलटन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। अगले ओवर में शेफर्ड ने रीजा हैंड्रिक्स को भी पवेलियन भेज दिया। रिकलटन ने 20 रन बनाए जबकि हैंड्रिक्स ने 18 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के की मदद से 44 रनों का योगदान दिया।

जोसेफ और शेफर्ड की शानदार गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (19) शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए। युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को हुसैन ने 28 रनों पर रोक दिया। हुसैन ने रासी वान डर डुसैं को आउट करके साउथ अफ्रीका का स्कोर 138 रनों पर छह विकेट कर दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका दोबारा वापसी नहीं कर सका। वेस्टइंडीज की ओर से जोसेफ और शेफर्ड को तीन-तीन, जबकि हुसैन के खाते में दो सफलताएं आईं। वहीं मैथ्यू फोर्ड और गुडकेश मोती को एक-एक सफलता हासिल हुई।

वेस्टइंडीज की बेहतरीन बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया। इस टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन शाई होप ने बनाए, जिन्होंने पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के भी लगाए थे। बता दें होप ने एलिक एथानेज के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 41 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। एथानेज 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच के हीरो निकोल पूरन सिर्फ 19 रन ही बना सके, जबकि रोस्टन चेज ने केवल सात रन पर आउट हो गए।

अंत में कप्तान रोवमेन पावेल ने 22 गेंदों पर 35 रन और शेरफाने रदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली, जिससे उनकी टीम 179 के स्कोर तक पहुँच सकी। साउथ अफ्रीका की तरफ से लिजार्ड विलियम्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट और पैट्रिक क्रूगर ने दो सफलता हासिल की. वहीं ओटेनिल बार्टमैन के खाते में भी एक विकेट आया।

 

 

Leave a comment