WI W vs BAN W 2nd ODI 2025: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत की तैयारी में वेस्टइंडीज, जानें मैच की लाइव डिटेल्स

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत की तैयारी में वेस्टइंडीज, जानें मैच की लाइव डिटेल्स
Last Updated: 2 घंटा पहले

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश महिला टीम का दूसरा वनडे 21 जनवरी को सेंट किट्स में होगा। वेस्टइंडीज जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, जबकि बांग्लादेश वापसी की कोशिश करेगा।

WI W vs BAN W: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी 2025 (रविवार) को सेंट किट्स के वार्नर पार्क, बैसेटेरे में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 11:30 बजे से शुरू होगा।

पहले वनडे का हाल

पहले वनडे में वेस्टइंडीज महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने मात्र 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और दूसरे वनडे में सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश वापसी कर सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।

तीसरे वनडे का शेड्यूल

तीसरा वनडे 23 जनवरी 2025 (मंगलवार) को सेंट किट्स के वार्नर पार्क, बैसेटेरे में भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे खेला जाएगा।

कहां देखें लाइव मुकाबला?

भारत में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश महिला क्रिकेट वनडे सीरीज़ का सीधा प्रसारण टीवी पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस सीरीज़ के सभी मैच फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे। ऐसे में फैंस फैनकोड के जरिए दूसरे वनडे का लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों की स्क्वाड

वेस्टइंडीज टीम:
हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, जैनिलिया ग्लासगो, आलिया एलेने, मैंडी मंगरू, शबिका गजनबी, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, करिश्मा रामहरैक।

बांग्लादेश टीम:
फरगाना हक, मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, संजीदा अख्तर मेघला।

मुकाबले से जुड़ी उम्मीदें

दोनों टीमों के बीच यह दूसरा वनडे रोमांचक होने की संभावना है। वेस्टइंडीज अपनी लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी, जबकि बांग्लादेश वापसी कर सीरीज को रोमांचक बनाना चाहेगी।

Leave a comment