Womens Asia Cup 2024: सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, फाइनल में भारत से होगा मुकाबला, जानिए मैच का पूरा हाल
वुमन एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वुमन एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से धूल चटाई। इसके जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है। अब 28 जुलाई को होने वाले फाइनल में श्रीलंका का सामना खतरनाक लय में चल रही भारतीय टीम से होगा। यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
पाकिस्तान की शानदार शुरुआत
वुमन एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। टीम के लिए गुल फिरोजा और मुनीबा अली ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। उसके बाद 10वें ओवर की पहली गेंद पर उदेशिका प्रबोधनी ने इस साझेदारी को तोड़कर रन गति पर अंकुश लगाया। उन्होंने गुल फिरोजा को नीलाक्षी डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। गुल ने 24 गेंदों पर शानदार 25 रन बनाए।
उसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा अली भी बोल्ड हो गई। उन्होंने 34 गेंदों पर 37 रन की पारी आलिशान पारी खेली। इसके बाद टीम के लिए सिदरा अमीन ने 13 गेंदों पर 10 रन और कप्तान निदा डार ने 17 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया। आलिया रियाज 16 और फातिमा सना 23 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटी। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी को दो-दो सफलता हासिल की।
खराब शुरुआत के बाद जीती श्रीलंका टीम
पाकिस्तान महिला टीम की ओर से दिए गए 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम ने पहली ही गेंद पर विशमी गुणरत्ने LBW के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। उसके बाद 19 के स्कोर पर श्रीलंका टीम को दूसरा झटका लगा। टीम क लिए हर्षिता समरविक्रमा ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए। इसके बाद कप्तान चमारी अथापथु और कविशा दिलहारी ने मिलकर टीम को संभाला। बता दें दोनों ने तीसरे विकेट के लिए कुल 59 रन जोड़े। 12 ओवर में कविशा 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका टीम का स्कोर
* नीलाक्षी डी सिल्वा बड़े मुकाबले में खाता तक नहीं खोल पाईं।
* श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अथापथु ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 48 गेंदों पर शानदार 63 रन की पारी खेली।
* हसीनी परेरा ने 3 और सुगंधिका कुमारी ने मात्र 10 रन बनाए।
* अनुष्का संजीवनी 24 और अचिनी कुलसुरिया 1 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटी।
* पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने 4 सफलता हासिल की। उनके अलावा निदा डार और ओमैमा सोहेल को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।