ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट ने किया बड़ा कमाल, 169 रन की पारी खेलकर सचिन-कोहली जैसे दिग्‍गज को छोड़ा पीछे

ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट ने किया बड़ा कमाल, 169 रन की पारी खेलकर सचिन-कोहली जैसे दिग्‍गज को छोड़ा पीछे
अंतिम अपडेट: 15-02-2025

जिम्बाब्वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 169 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 20 चौके और 3 छक्के लगाए। सिर्फ 21 साल की उम्र में इतनी शानदार पारी खेलकर बेनेट ने खुद को भविष्य का बड़ा सितारा साबित किया हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बेनेट वनडे फॉर्मेट में 150+ रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। हरारे में खेले गए इस मुकाबले में 21 साल और 96 दिन की उम्र में उन्होंने 163 गेंदों में 169 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

बेनेट ने इस उपलब्धि के साथ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुपरस्टार विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। कोहली ने 23 साल और 134 दिन की उम्र में पहली बार वनडे में 150+ रन बनाए थे, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 26 साल और 198 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। बेनेट की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने आयरलैंड पर 49 रनों से शानदार जीत दर्ज की। 

ब्रायन बेनेट ने रचा इतिहास 

जिम्बाब्वे के युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट वनडे में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस सूची में पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 2010 में कनाडा के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी, तब उनकी उम्र महज 20 साल और 4 दिन थी। बांग्लादेश के तमीम इकबाल और अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया हैं। 

बेनेट ने अपनी 169 रनों की पारी के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट में भी एक खास उपलब्धि दर्ज की, क्योंकि यह वनडे में टीम के लिए पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। जिम्बाब्वे के लिए सबसे बड़ा वनडे स्कोर चार्ल्स कॉवेंट्री के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ 194* रन बनाए थे। वहीं, हैमिल्टन मसाकाद्जा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2009 में केन्या के खिलाफ 178* रनों की नाबाद पारी खेली थी।

वनडे में 150+ का स्‍कोर करने वाले सबसे युवा खिलाडी 

* पॉल स्‍टर्लिंग (आयरलैंड), 2010 - 20 साल और 4 दिन 
* तमीम इकबाल (बांग्‍लादेश), 2009 - 20 साल और 149 दिन 
* इब्राहिम जदरान (अफगानिस्‍तान), 2009 - 20 साल और 353 दिन 
* ब्रायन बेनेट (जिंबाब्‍वे), 2025 - 21 साल और 96 दिन 

जिंबाब्‍वे के लिए सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर करने वाले खिलाडी 

* चार्ल्‍स कॉवेंट्री - 194* बनाम बांग्‍लादेश, बुलावायो, 2009
* हैमिल्‍टन मसाकाद्जा - 178* बनाम केन्‍या, हरारे, 2009
* शॉन विलियम्‍स - 174 बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
* क्रैग विशार्ट - 172* बनाम नामीबिया, हरारे, 2003
* ब्रायन बेनेट - 169 बनाम आयरलैंड, हरारे, 2025*

Leave a comment
 

Latest News