तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया और 240 रनों के लक्ष्य को महज 39.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 फरवरी (मंगलवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया। इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 9 विकेट से मात दी और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
ज़िम्बाब्वे की जीत में बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। टीम ने 240 रनों का लक्ष्य महज 39.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के अलावा ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
आयरलैंड ने तीसरे वनडे में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 240 रन
आयरलैंड ने तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (64 रन, 99 गेंद) और हैरी टेक्टर (51 रन, 84 गेंद) ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। लोर्कन टकर ने अंत में तेज़ बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 54 रन बनाए और आयरलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और आयरलैंड को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। रिचर्ड नगारावा (2/42), ट्रेवर गवांडु (2/44) और ब्लेसिंग मुजारबानी (1/47) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को ज्यादा रन बनाने से रोका।
ज़िम्बाब्वे की दमदार बल्लेबाजी, बेन करन का शतक
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। ओपनर ब्रायन बेनेट ने आक्रामक अंदाज में 48 गेंदों में 48 रन बनाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। इसके बाद बेन करन ने 130 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। क्रेग एर्विन ने भी शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 69 रन (59 गेंद) बनाए और टीम को 39.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
आयरलैंड के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह बेअसर रहे। ग्राहम ह्यूम को एकमात्र सफलता मिली, जिन्होंने 8 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। बाकी सभी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे। ज़िम्बाब्वे की इस शानदार जीत के साथ उन्होंने वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। बेन करन को उनकी शानदार 118 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।