Columbus

ISSF World Cup 2025: मनु भाकर को पछाड़कर सुरुचि सिंह ने रचा इतिहास, भारत को पहले दिन मिले तीन पदक

ISSF World Cup 2025: मनु भाकर को पछाड़कर सुरुचि सिंह ने रचा इतिहास, भारत को पहले दिन मिले तीन पदक
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (ISSF) वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही दिन तीन पदक अपने नाम किए। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में युवा निशानेबाज सुरुचि सिंह ने चौंकाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया, जबकि अनुभवी ओलंपियन मनु भाकर को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। लीमा में चल रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारतीय निशानेबाजों ने तीन पदक जीतकर मजबूत शुरुआत की। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 18 साल की युवा शूटर सुरुचि सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि अनुभवी निशानेबाज और ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने सिल्वर मेडल जीता।

सुरुचि ने फाइनल में 243.6 अंक हासिल किए, जो कि मनु भाकर से 1.3 अंक ज्यादा रहे। मनु ने फाइनल में 242.3 अंक बनाए। इस स्पर्धा में चीन की याओ जियानसुन ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

सुरुचि की शानदार वापसी, मनु भाकर को दी मात

18 वर्षीय सुरुचि सिंह ने फाइनल राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 243.6 स्कोर के साथ टॉप पोजिशन हासिल की। उन्होंने मनु भाकर को 1.3 अंकों से हराया, जिन्होंने 242.3 अंक के साथ सिल्वर जीता। चीन की याओ जियानसुन को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सुरुचि सिंह ने फाइनल के लिए क्वालिफाई करते समय 582 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि मनु भाकर ने 578 अंकों के साथ चौथे स्थान से फाइनल में प्रवेश किया।

 प्रतिक्रियाएं

सुरुचि सिंह ने गोल्ड जीतने के बाद कहा, 'मैं दबाव को खुद पर हावी नहीं होने देती। मेरा फोकस सिर्फ अपने प्रदर्शन पर रहता है। मैं चाहती हूं कि हर बार खुद से बेहतर करूं।' वहीं, मनु भाकर ने सुरुचि की सराहना करते हुए कहा,'भारत के युवा निशानेबाजों का इस तरह से उभरना गर्व की बात है। सुरुचि का प्रदर्शन शानदार रहा और उम्मीद है कि वह भविष्य में और बुलंदियां छूएंगी।'

पुरुष वर्ग में भी भारत का जलवा

सौरभ चौधरी ने दो साल के अंतराल के बाद व्यक्तिगत ISSF मेडल जीता। उन्होंने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 219.1 स्कोर किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। चीन के हू काई ने 246.4 स्कोर के साथ गोल्ड और ब्राजील के अलमीडा वू ने 241 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता। भारतीय निशानेबाज वरुण तोमर चौथे स्थान पर रहे, जबकि आकाश भारद्वाज और रविंदर सिंह ने क्रमशः 583 और 574 का स्कोर किया, लेकिन वे फाइनल में नहीं पहुंच सके।

भारत की पदक स्थिति (प्रथम दिन)

गोल्ड: सुरुचि सिंह (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल)
सिल्वर: मनु भाकर (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल)
ब्रॉन्ज: सौरभ चौधरी (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल)

ISSF वर्ल्ड कप लीमा 2025 की शुरुआत भारत के लिए अत्यंत सफल रही है। जहां युवा प्रतिभाएं आत्मविश्वास से भरी नजर आईं, वहीं अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव भी रंग लाया। 

Leave a comment