राजस्थान: 92 वर्षीय पाना देवी ने बनाया रिकॉर्ड, 100 मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड मेडल, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

राजस्थान: 92 वर्षीय पाना देवी ने बनाया रिकॉर्ड, 100 मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड मेडल, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
Last Updated: 03 अप्रैल 2024

राजस्थान की पाना देवी गोदारा ने एक मिशाल कायम की है 92 साल की उम्र में कई अवार्ड जितने के बाद अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही हैं।

Athlete Pani Devi Rajasthan News: 92 वर्षीय पाना देवी ने पुणे में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 100 मीटर दौड़, तश्तरी फेंक गोला फेंक में तीन गोल्ड मेडल जीतकर मिशाल कायम की हैं। बताया जा रहा है कि वह अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अगस्त, 2024 में स्वीडन जाएगी।

राजस्थान की पाना देवी ने 3 सवर्ण पदक जीते

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, तीन गोल्ड मेडल जितने वाली 92 साल की पाना देवी राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के अणखीसर गांव की निवासी है। बताया गया कि, स्टेट और नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा उजागर करने वाली पाना देवी अगस्त 2024 में होने वाली वर्ल्ड चैंपियन प्रतियोगिता की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है।

बच्चों को देख उनका भी खेलों के प्रति रुझान हुआ

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जय किशन गोदारा ने subkuz.com टीम को बताया कि, वे बच्चों को अनेक प्रतियोगिताओं का अभ्यास करवाते हैं। उसी दौरान जयकिशन एक दिन अपनी दादी पाना देवी को खेल स्टेडियम लेकर आये थे। बच्चों को अभ्यास करता देख उनका भी खेल के प्रति रुझान हो गया। उसके बाद वे निरंतर स्टेडियम आने लगी और अपने पोते से गोला फेंक, 100 मित्र दौर और तश्तरी फेंक की तैयारी करने लगी। बताया गया कि दादी की तैयारी देख उनको स्थानीय प्रतियोगिताओं में भी ले जाने लगे। इसी तरह उन्होंने एक साथ तीन गोल्ड मेडल जीते।

दादी कई लोगों की प्रेरणा बनीं

subkuz.com को बताया गया कि, नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर लौटीं पाना देवी, अब गांव की हर महिलाओं को खेल गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही हैं। पाना देवी के पोते जय किशन ने आगे बताया कि, दादी की जीत के बाद गांव की अन्य महिलाएं भी उनसे संपर्क करने लगीं हैं। मिडिया को बताया कि, पाना देवी के 5 बेटे और तीन बेटियां हैं। उन्होंने इस (92 वर्ष) उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर उन लोगों के लिए एक मिशाल पेश की, जो ये सोचते हैं कि बुजुर्ग होने के बाद इन्सान कुछ नहीं कर पाता।

Leave a comment
 

Latest Columbus News