Dublin

Haridwar Hindi News: लालू प्रसाद यादव के बेटे Tej Pratap पहंचे हरिद्वार, मां काली के दर्शन के बाद की शिवजी की पूजा

🎧 Listen in Audio
0:00

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार (२ अप्रेल) को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने वहां पर दक्षिण मां काली देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां के दर्शन के बाद भगवान भोलेनाथ की पूजा भी की।

हरिद्वार: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव घूमने और तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए २ अप्रेल को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने वहां पर दक्षिण मां काली देवी मंदिर में पूजा-पाठ किया। उसके बाद तेज प्रताप ने भगवान महादेव की आराधना भी की। हरिद्वार में बाबा नीलकंठ महादेव से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद तेज प्रताप यादव बिहार के लिए रवाना हो गए। उन्होंने हरिद्वार के अंदर बिताए गए पलों को तस्वीरों के रूप में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया हैं। तेज प्रताप ने गंगा माता को जल अर्पित करते समय की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि हरिद्वार में भगवान महादेव की असीम कृपा से, पवित्र नदी गंगा जी के निर्मल जल से स्नान करके, श्री कैलाशा नंद महाराज जी के आश्रम चंडी घाट मे रुद्राभिषेक करके एवं माँ काली का पूजन-अर्चन करके अपने प्रदेश बिहार, वहां रहने वाले लोगों के साथ देश की प्रगति और  सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।

बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में गरीब, वंचितों, सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने वाले महागठबंधन की विजय हो और देश की जनता के साथ खिलवाड़ करने वालों को चुनाव में हार देखकर उनकी गलती पर पछताप हो ऐसी आराधना की हैं। आप सभी पर महादेव की कृपा हमेशा बनी रहे। बोले - हर हर महादेव।

Leave a comment