Haridwar Cricket News: तृतीय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग की हुई शुरुआत, उद्धघाटन मैच में ऑल राउंडर ने रुड़की रॉयल को 61 रनों से दी मात

Haridwar Cricket News: तृतीय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग की हुई शुरुआत, उद्धघाटन मैच में ऑल राउंडर ने रुड़की रॉयल को 61 रनों से दी मात
Last Updated: 03 अप्रैल 2024

स्पोर्ट्स न्यूज़: हरिद्वार में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित तृतीय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत की गई है. इस लीग का उद्धघाटन मैच ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब और रुड़की रॉयल के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स मैदान पर खेला गया। जिसमें ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब ने खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन से रुड़की रॉयल को 61 रनों से मात दे दी।

बल्लेबाजी और बॉलिंग में ऑल राउंडर टीम का शानदार प्रदर्शन

Subkuz.com के अनुसार मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद बेट से शॉट मारकर लीग का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब और रुड़की रॉयल के बीच हुआ. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आलराउंडर क्रिकेट क्लब की टीम ने 38 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 237 राण स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अनिकेत ने 72 और अभिमन्यु ने 51 रन की शानदार पारी खेली।

बताया कि रुड़की रॉयल की ओर से देवांश कुमार ने चार, राव शोएब खान ने तीन और अभिनव मुकुंद ने एक विकेट हासिल किया। 238 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की रॉयल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 30.5 ओवरों में मात्र 176 रनों पर ढेर हो गई. ऑल राउंडर की टीम ने यह मैच 61 रनों से अपने नाम कर लिया। रुड़की रॉयल टीम की ओर से आर्यन कुमार ने 35 रन, प्रतुल सिंह ने 24 रन, मोइन अली ने 28 देवांश ने 22 रनों की छोटी-छोटी परियां खेली। ऑल राउंडर की तरफ से अब्बास अली और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए।

कौन बना मैन ऑफ द मैच?

जानकारी के मुताबिक मैच के दौरान अंपायरिंग मनजीत कुमार और स्वतंत्र सिंह चौहान व स्कॉरिंग अंपायर अश्वनी कुमार मौर्य थे। ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी अनिकेत कुमार को 72 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर इंद्र मोहन बड़थ्वाल, चंद्र मोहन बड़थ्वाल, अनिल कुमार खुराना, जावेद खान नदीम, गुरजिंदर सिंह, अर्पित कुमार, अशोक कुमार, अंशुल कुमार, महेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a comment