Uttar Kashi Election News: लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीणों के घर से भारी मात्रा में बरामद हुई शराब और नगदी

Uttar Kashi Election News: लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीणों के घर से भारी मात्रा में बरामद हुई शराब और नगदी
Last Updated: 03 अप्रैल 2024

Lok Sabha Elections 2024 आचार संहिता के दौरान एक व्यक्ति द्वारा पैसो को लेकर पूछताछ में संतोषजनकर जवाब न देने पर आयकर विभाग की टीम को बुलाकर नगदी से भरा हुआ बैग उनके हवाले कर दिया गया। अभियुक्त को साक्ष्य पेश करने के लिए समय दिया गया हैं।

उत्तर काशी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठित एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) ने अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर नौगांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 24 लाख से ज्यादा रूपये की नगदी और पांच कार्टून शराब पकड़ी है। पुलिस ने Subkuz.com को बताया कि आरोपित ने नगदी को घर में कट्टों में भर कर छिपा कर रखा गया था। उड़न दस्ते की टीम (एफएसटी) ने बरामद नगदी को जब्त करके मौके पर पहुंची आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम को सोप दिया हैं।

चुनाव के लिए रखी थी शराब और नगदी

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) को अज्ञात व्यक्ति से सूचना मिली थी कि नौगांव क्षेत्र के गढ़ गांव में रहने वाले बलवीर सिंह पुत्र राम लाल  बहादुर के घर पर लाखों की शराब और करोड़ों रूपये की नगदी रखी हुई है। सूचना के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में पहुंची एफएसटी टीम ने घर की चारों तरफ से तलाशी ली।

बताया कि तलाशी के दौरान बलवीर के घर से पांच पेटी अंग्रेजी शराब और भारी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है। इन सब के बारे में पूछताछ करने पर आरोपित ने संतोषजनकर जवाब दिया, जिससे टीम को यकीन हो गया की यह अवैध रूप से रखा गया कालाधन है. उसके बाद एफएसटी टीम ने आयकर विभाग की टीम सूचना देकर बुलाया और सारी नगदी के साथ शराब से भरे हुए कार्टून उनके हवाले कर दिए गए।

पुलिस ने बताया कि आयकर विभाग ने अभियुक्त को साक्ष्य पेश करने के कुछ दिनों की मोहलत दी है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह कठैत ने बताया कि मामले को लेकर सही साक्ष्य न मिलने पर आयकर विभाग की टीम आगे की कार्रवाई करेगी और आरोपित से सख्त पूछताछ की जाएगी। घर में अवैध रूप से रखी गई शराब के पकड़े जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को पकड़कर उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News