Khelo India: खेलो इंडिया पैरा गेम्स में 1230 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, नई दिल्ली बनेगा मेजबान, 20 मार्च से होगी रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत

Khelo India: खेलो इंडिया पैरा गेम्स में 1230 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, नई दिल्ली बनेगा मेजबान, 20 मार्च से होगी रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर! खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIPG) 2025 का आगाज 20 मार्च से नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 1230 पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे, जिनमें से कई 2024 पेरिस पैरालंपिक और 2022 एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता रह चुके हैं।

खेलों का कार्यक्रम और आयोजन स्थल

20 से 27 मार्च 2025 तक चलने वाले इन खेलों में छह प्रमुख स्पर्धाएं शामिल होंगी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पैरा एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी और पैरा पावरलिफ्टिंग की मेजबानी करेगा, जबकि इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में पैरा बैडमिंटन और पैरा टेबल टेनिस के मुकाबले खेले जाएंगे।
* पैरा तीरंदाजी
* पैरा एथलेटिक्स
* पैरा बैडमिंटन
* पैरा पावरलिफ्टिंग
* पैरा निशानेबाजी
* पैरा टेबल टेनिस

भारतीय पैरा खेलों का सितारा प्रदर्शन

इस बार खेलो इंडिया पैरा खेलों में देश के कई शीर्ष पैरा एथलीट शामिल होंगे। इनमें पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), धरमबीर (क्लब थ्रो) और प्रवीण कुमार (ऊंची कूद) जैसे खिलाड़ी मुख्य आकर्षण होंगे। इनके अलावा, विभिन्न खेलों में उभरते हुए नए प्रतिभाशाली पैरा खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं।

खेल मंत्री का बयान- ‘हम कर सकते हैं’

भारत के केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इन खेलों को लेकर अपनी उम्मीदें जताई हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पैरा एथलीटों की कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है। ‘हम कर सकते हैं’ का जज़्बा इन खेलों को और खास बनाएगा। मुझे विश्वास है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में हम ऐतिहासिक प्रदर्शन देखेंगे।”

इसके साथ ही, भारत 7 से 17 मार्च तक इटली के ट्यूरिन में होने वाले विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भी भाग ले रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए भारत ने 49 सदस्यीय दल भेजा है, जिसमें 30 खिलाड़ी, 3 अधिकारी और 16 सहयोगी स्टाफ शामिल हैं।

भारतीय एथलीट यहां छह खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे

* अल्पाइन स्कीइंग
* क्रॉसकंट्री स्कीइंग
* फ्लोरबॉल
* शॉर्ट स्पीड स्कीइंग
* स्नोबोर्डिंग
* स्नो शूइंग

भारत के लिए मेडल की उम्मीदें

2017 में आयोजित ऑस्ट्रिया विशेष ओलंपिक शीतकालीन खेलों में भारत ने 37 स्वर्ण पदकों सहित कुल 73 पदक जीते थे। इस बार खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भरोसा जताया कि भारत अपने पदकों की संख्या में सुधार करेगा। उन्होंने कहा, "पिछले प्रदर्शन को देखते हुए मुझे यकीन है कि इस बार हमारे एथलीट और भी बेहतर करेंगे। देश इन खिलाड़ियों की मेहनत और जज्बे पर गर्व करता हैं।"

Leave a comment