Olympics 2024: पेरिस में 26 जुलाई से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ, चार नए खेलों को किया गया शामिल, जानिए ओलंपिक की पूरी जानकारी

Olympics 2024: पेरिस में 26 जुलाई से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ, चार नए खेलों को किया गया शामिल, जानिए ओलंपिक की पूरी जानकारी
Last Updated: 26 जून 2024

फ्रांस के पेरिस में 26 जुलाई खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला हैं. पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल अबतक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। क्योकि इस बार ओलंपिक में चार नए खेलों को भी शामिल किया गया है। इस मेगा इंवेट में कुल 32 खेलों में 10500 से ज्यादा एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

स्पोर्ट्स: फ्रांस के पेरिस में 26 जुलाई से खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला है। ओलंपिक 2024 खेलों का आयोजन 11 अगस्त तक होगा। 19 दिन तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में अलग-अलग देशो के 10,500 से ज्यादा एथलीट 32 खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।। पेरिस के 35 वेन्यू पर इस इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस बार ओलंपिक कुछ खास है क्योकि इसमें चार नए खेलों को शामिल किया गया है। ये खेल हैं ब्रेकिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग।

ओलंपिक में नए खेलों को कैसे करते हैं शामिल?

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की देखरेख में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता है। यही समित हर सीजन में खेलों के कार्यक्रम का निर्धारण और नए खेल जोड़ना तथा बाहर करने का काम करती है। बताया कि मेजबान शहर के चुनाव से पहले ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के द्वारा सालाना सत्र में होने वाले खेलों का चयन कर लिया जाता है। उसके बाद में मेजबान देश की ओर से खेल समिति को नए खेलों को जोड़ने का सुझाव पेश करती हैं। नए खेल शामिल करने का मानदंड...

* खेल आईओसी द्वारा मान्यता प्राप्त और अंतरराष्ट्रीय महासंघों (IF) द्वारा संचालित किया जाने वाला होना चाहिए।

* खेल ओलंपिक चार्टर (नियमों और सिद्धांतों) पर खरा उतरने वाला होना चाहिए।

* खेल विश्व डोपिंग रोधी संहिता (डोपिंग रोधी नीतियों तथा नियमों और विनियमों) का पालन करने वाला होना चाहिए  होगा।

* खेल ओलंपिक मूवमेंट कोट (किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और खेल की अखंडता की रक्षा) को सिद्ध करने वाला होना चाहिए।

ऐसे किया जाता है नए खेलों का चयन

जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी, ओलंपिक खेलों के लिए देश और होस्ट शहर के साथ-साथ सभी खेलों का चुनाव भी करती है। इसके बाद मेजबान देश की नेशनल ओलंपिक कमेटी की ओर से एक आयोजन समिति का गठन किया जाता है। इस समिति में शामिल सदस्यों के माध्यम से ही मेजबान देश ओलंपिक के उस सीजन में नए खेलों को शामिल करने का सुझाव पेश करती है। समिति के सदस्यों के सामने सभी मानदंडों पर खरा उतरने वाले  नए खेल को IOC मंजूरी दे देता हैं।

नए खेलों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि दिसंबर 2014 में ओलंपिक एजेंडा 2020 की शुरुआत होने के बाद ओलंपिक खेलों के लिए नए खेलों के चयन करने के तरीके में कुछ बदलाव किया गया था। इस सुधार का और नए खेलो को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य ओलंपिक को फैंस के लिए ज्यादा आकर्षक और दिलचस्प बनाना था। साथ ही एथलीटों की संख्या, खर्च और जटिलता को भी सुगम करना था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि इस बदलाव में आयोजन कमेटी को यह अधिकार दिया गया था कि वह नए खेलों को ओलंपिक के एक सीजन में शामिल करने का IOC को सुझाव दे सकें।

Leave a comment