Paris Olympic 2024 Day 11: भारतीय हॉकी टीम के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका; नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद, देखिए आज का शेड्यूल
भारतीय हॉकी टीम के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका; नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद, देखिए आज का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक में सोमवार का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। भारत दो पदक जीतने से चूक गया। निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में महेश्वरी और अनंत नारूका की जोड़ी कांस्य पदक मैच में मात्र एक अंक मात खा गई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक में अबतक भारत ने मात्र तीन ब्रॉन्ज मैडल जीते हैं. निशानेबाजी के अलावा अन्य मुकाबलों में भारतीय खिलाडी पदक जीतने में नाकाम रहे। सोमवार का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा, क्योकि भारतीय खिलाडी दो पदक जीतने से चूक गए। निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में महेश्वरी और अनंत नारूका की जोड़ी कांस्य पदक पर निशाना नहीं लगा पाई। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन भी मलयेशिया के ली जी जिया से हार गए। भारत को ओलंपिक के 11वें दिन नीरज चोपड़ा से बहुत उम्मीद हैं। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी आज सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी।
भारत का आज का शेड्यूल
1. टेबल टेनिस
* भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) Vs चीन, पुरुष टीम (प्री क्वार्टर फाइनल) मुकाबला : समय दोपहर 1.30 बजे से
2. एथलेटिक्स
* किशोर जेना, पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन) मुकाबला : समय दोपहर 1.45 बजे से
* नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन) मुकाबला : समय दोपहर 3.20 बजे से
* किरण पहल, महिला 400 मीटर (रेपेचेज) मुकाबला : समय दोपहर 2.50 बजे से
3. कुश्ती
* विनेश फोगाट, फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम भारवर्ग (प्री क्वार्टर फाइनल) मुकाबला : समय दोपहर 3 बजे से
4. हॉकी
* भारत बनाम जर्मनी, पुरुष टीम सेमीफाइनल मुकाबला : समय रात 10.30 बजे से