Women Asia Cup 2024: वुमन एशिया कप का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान से होगी भारत की पहली भिड़ंत, यहां देखें भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल

Women Asia Cup 2024: वुमन एशिया कप का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान से होगी भारत की पहली भिड़ंत, यहां देखें भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल
Last Updated: 18 जुलाई 2024

महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से होगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करके खिताब के बचाव का अभियान शुरू करेगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें कुल 15 मुकाबले खेलेगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: महिला एशिया कप 2024 के 9वें संस्करण की शुरुआत 19 जुलाई से होगी। भारतीय महिला टीम श्रीलंका की मेजबानी में खेलने के दांबुला पहुंच चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत हरमनप्रीत कौर की अगुआई में 8वीं बार महिला एशिया कप खिताब जीतने के मकसद से मैदान में उतरेगी। यह एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें भारत अपना पहला मुकाबला 19 जुलाई (शुक्रवार) को पाकिस्तान के साथ खेलेगा।

बता दें इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड और यूएई देश शामिल हैं। सात बार की चैंपियन भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप-ए में स्थगन दिया गया है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड महिला टीम को रखा गया हैं. महिला एशिया कप 2022 में उपविजेता रही श्रीलंका को इस साल मेजबानी करने का अधिकार दिया गया हैं।

महिला एशिया कप 2024 की ग्रुप टीमें 

ग्रुप ए :- भारत, नेपाल, पाकिस्तान और यूएई

ग्रुप बी :- श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड

भारत के ग्रुप मुकाबलें

1. 19 जुलाई:- भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7 बजे IST)

2. 21 जुलाई:- भारत बनाम यूएई (दोपहर 3 बजे IST)

3. 23 जुलाई:- भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे IST)

28 जुलाई को होगा फाइनल मुकाबला

महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई को नेपाल और यूएई के मुकाबले से होगी। तथा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला भी उसी दिन दांबुला में होगा है। बता दें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की दो शीर्ष टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री करेगी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को खेले जाएंगे। उसके बाद 28 जुलाई को इस टूर्नामेंट का खिताबी (फाइनल) मुकाबला खेला जाएगा।

 

Leave a comment