Women T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम न्यूजीलैंड को मिली करोड़ों की प्राइज मनी, भारतीय टीम को इतने रुपए से होना पड़ा संतुष्ट, देखें पूरी लिस्ट

Women T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम न्यूजीलैंड को मिली करोड़ों की प्राइज मनी, भारतीय टीम को इतने रुपए से होना पड़ा संतुष्ट, देखें पूरी लिस्ट
Last Updated: 1 दिन पहले

यूएई में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। यह जीत न्यूजीलैंड के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूजीलैंड की महिला टीम ने यूएई में आयोजित आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। दुबई के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर केवल 126 रन ही बना सकी।

यह न्यूजीलैंड के लिए एक ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि उन्होंने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। साल 2023 में, साउथ अफ्रीका ने भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार, न्यूजीलैंड ने ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ आईसीसी द्वारा घोषित प्राइज मनी भी अपने नाम की, जो उनके इस अद्भुत प्रदर्शन को और भी खास बनाती हैं।

न्यूजीलैंड की टीम ने को मिली इतनी प्राइज मनी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें ग्रुप स्टेज में केवल ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए 196,722,470 रुपए की प्राइज मनी प्राप्त की। इसके अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को 9,457,812 रुपए दिए गए। ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीमों को 2,619,100 रुपए मिले, जिससे न्यूजीलैंड को कुल 214,037,578 रुपए की प्राइज मनी मिली। दूसरी ओर रनर-अप साउथ अफ्रीका की टीम ने 115,676,347 रुपए की कुल प्राइज मनी जीती।

भारतीय टीम को कितने रुपए मिले?

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में कुल 2 मैच जीतकर 5,238,200 रुपए की प्राइज मनी अर्जित की। इसके अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम को 9,457,812 रुपए मिले। 5वें से 8वें नंबर पर खत्म करने वाली टीमों को आईसीसी की तरफ से 22,698,746 रुपए की प्राइज मनी भी दी गई। इस तरह भारतीय महिला टीम को कुल 37,394,756 रुपए प्राइज मनी के तौर पर प्राप्त हुए।

Leave a comment