महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर देश के 11 राज्यों में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही समय पर देशभर के 1100 गायक उनके 20 गीतों की शृंखला पेश करेंगे।
राउरकेला न्यूज़: नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों की प्रस्तुति के लिए विशेषकर रवींद्र संगीत को समर्पित संस्था गीतिमाल्या एक अनूठी प्रस्तुति का हिस्सा बनने जा रही है। बता दें कि महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पर राष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निश्चित समय पर देशभर से 1100 गायक उनके 20 गीतों की शृंखला को अखिल भारतीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। बताया गया कि वास्तव में यह एक अनोखा कार्यक्रम होगा।
देशभर के 11 राज्यों में होगा आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार, पहले इस कार्यक्रम में हर 4 साल से कोलकाता में सभी हिस्सा लेते थे। लेकिन, इस बार यह आयोजन 11 राज्यों में किया जा रहा है। बताया कि प्रत्येक राज्य में 100 कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक निश्चित समय में ट्रैक पर गुरुदेव के 20 गानों की प्रस्तुति देंगे। इसके लिए राउरकेला में बातचीत के दौरान एक अभ्यास सत्र का भी आयोजन शुरू किया है।
12 मई को होगा कार्यक्रम
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा में कोरस गायन की संरक्षक सुस्मिता नस्कर इस आयोजन का समन्वय करेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें राज्य से 103 कलाकार शामिल होंगे। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन 12 मई को होगा। हालांकि, टैगोर की जयंती हर वर्ष 8 मई को मनायी जाती है।
कार्यक्रम में ये 11 राज्य शामिल
subkuz.com टीम को बताया गया कि इस कार्यक्रम में शामिल इन 11 राज्यों मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, असम, नई दिल्ली, तमिलनाडु, कोलकाता, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में 1100 कलाकार टैगोर के 20 चयनित गीत प्रस्तुत करेंगे। जिनमें ठीक सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम शुरु होगा। कार्यक्रम की एक अन्य सक्रिय को-ऑर्डिनेशन (Coordination) कोयना दस्तीदार ने कहा कि हम बिना किसी संगीतकार के ट्रैक पर गायेंगे। बताया कि राउरकेला में 83 कलाकार 20 कटक और भुवनेश्वर से सामूहिक रूप में ट्रैक पर अभ्यास कर रहे हैं।
कार्यक्रम के एक दिन पहले अंतिम रिहर्सल
इस आयोजन के तहत एक समय में 5 गानों का रिहर्सल किया जा रहा है। कोयना ने मिडिया को आगे बताया कि कटक और भुवनेश्वर से अन्य कलाकारों के आने के बाद 11 मई को अंतिम रिहर्सल किया जायेगा। वहां के सभी 103 कलाकार एक साथ गायेंगे और हम ट्रैक के साथ गाने की तालमेल बैठायेंगे, ताकि तकनीकी या अन्य कोई परेशानी न हो।