ChatGPT ने बढ़ाई टेंशन, अब सर्च के लिए Google ला सकता है नया फीचर

ChatGPT ने बढ़ाई टेंशन, अब सर्च के लिए Google ला सकता है नया फीचर
Last Updated: 6 घंटा पहले

ChatGPT के बढ़ते प्रभाव ने गूगल के लिए नई चुनौती पेश की है, और अब इसके मुकाबले के लिए गूगल जल्द ही अपने सर्च इंजन में एक नया AI मोड पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह AI मोड वर्तमान AI समरी फीचर से अलग होगा और यूजर्स को गूगल जेमिनी AI जैसे नए इंटरफेस का अनुभव होगा।

गूगल इस मोड को सर्च रिजल्ट्स के ऊपर लिंक ऑप्शन के रूप में पेश करेगी, जिससे यूजर्स को सर्च करते वक्त फॉलो-अप सवाल पूछने की सुविधा भी मिलेगी। इससे गूगल सर्च और अधिक यूजर्स-फ्रेंडली और एक्सेसिबल बन जाएगी।

मिल सकता है स्पीच ऑप्शन

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, गूगल अपने सर्च इंजन में स्पीच ऑप्शन को भी शामिल कर सकता है। इसका मतलब यह होगा कि यूजर्स को सवाल पूछने के लिए अब टाइप करने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि वे सीधे अपनी आवाज से सवाल पूछ सकेंगे। हालांकि, इस बारे में गूगल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और यह केवल अटकलें हैं।

गूगल ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में AI समरी फीचर को इंटीग्रेट किया था। वहीं, पिछले कुछ महीनों से गूगल को OpenAI के ChatGPT से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। अक्टूबर में OpenAI ने ChatGPT Search फीचर लॉन्च किया था, जिसकी लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो गूगल के लिए एक नई चुनौती बन सकती है।

ChatGPT के गूगल से ज्यादा यूजर्स

थर्ड-पार्टी रिसर्च के मुताबिक, ChatGPT का ट्रैफिक 3.7 बिलियन तक पहुंच चुका है, जबकि गूगल क्रोम पर 3.45 बिलियन यूजर्स आए थे। इससे यह साफ होता है कि ChatGPT की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और गूगल को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद, कुछ रिपोर्ट्स में यह अनुमान भी जताया गया कि OpenAI, गूगल को चुनौती देने के लिए AI-पावर्ड ब्राउजर विकसित कर रही है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और अधिकारियों ने इस पर सवालों का खंडन किया है। फिलहाल, OpenAI का लक्ष्य 2025 तक ChatGPT के एक बिलियन यूजर्स बनाने पर केंद्रित है।

Leave a comment