प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में कहां था उनके सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर 10 करोड़ फॉलोअर हो चुके हैं। जीते जी इस माध्यम पर आकर और लोगों के आशीर्वादसे में बहुत खुश हूं।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) एवं अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला नेता बनने पर खुशी जाहिर करते हुए शुक्रवार (19 जुलाई) को बधाई सन्देश भेजा। बता दें पीएम मोदी जी के ‘एक्स’ अकाउंट पर अबतक 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर हो चके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पोस्ट शेयर करके उसमे लिखा कि सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर होने पर में बहुत खुश हूं. इस जीवंत शानदार माध्यम पर आकर और लोगों के आशीर्वाद की बदौलत, रचनात्मक, आलोचना और बहुत से प्रकार के प्रोग्राम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. भविष्य में भी इसी प्रकार अपने भारतीय लोगों से जुड़े रहने के किये काफी ज्यादा उत्सुक हूं।
दुनिया के अन्य नेताओं की फैंस फॉलोइंग
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरह ही बड़ी संख्या में फॉलोअर होने वाले विश्व के अन्य नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति श्री जो बाइडन (3.82 करोड़) और तुर्की के राष्ट्रपति श्री रेचेप तैय्यप एर्दोग़ान (2.14 करोड़) भी शामिल हैं। हालांकि फैंस फॉलोइंग की संख्या के मामले में ये नेता पीएम मोदी जी से काफी पीछे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 8.77 करोड़ फॉलोअर के साथ इस सूची में शामिल हैं। लेकिन उन्हें 2021 से 2023 तक इस प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया था।
सोशल मीडिया पर छाए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के पास 2.5 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर और 9.1 करोड़ से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर हैं, जिससे उनकी सोशल मीडिया पर भी मजबूत उपस्थिति है। वहीं अगर अन्य भारतीय नेताओं की बात करें, तो एक्स पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी के 2.64 करोड़ फॉलोअर हैं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 2.75 करोड़ फॉलोअर हैं।