Instagram ने लॉन्च किया नया Trial Reels फीचर, जानें अब वीडियो वायरल होगी या नहीं

Instagram ने लॉन्च किया नया Trial Reels फीचर, जानें अब वीडियो वायरल होगी या नहीं
Last Updated: 2 घंटा पहले

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर पेश किया है। इस नए टूल की मदद से क्रिएटर्स अब वीडियो अपलोड करने से पहले ही यह जान सकेंगे कि उनकी रील्स वायरल होने की कितनी संभावना है। यह फीचर खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए बेहद उपयोगी होगा, जो अपनी कंटेंट स्ट्रैटेजी को और बेहतर बनाना चाहते हैं।

Instagram feature

इंस्टाग्राम, जो शॉर्ट वीडियो और फोटो शेयरिंग के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है, हर आयु वर्ग के बीच तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। युवा वर्ग इसे खासतौर पर पसंद कर रहा है और कई लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो रील्स तो बनाते हैं लेकिन उनकी वीडियो वायरल नहीं हो पाती।

ऐसे यूजर्स के लिए अब इंस्टाग्राम ने Trial Reels नामक एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स को रील अपलोड करने से पहले ही यह पता चल जाएगा कि उनकी रील्स के वायरल होने की कितनी संभावना है। यह टूल सिर्फ क्रिएटर्स के लिए मददगार साबित होगा, बल्कि उनकी कंटेंट स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाने में भी उपयोगी रहेगा।

रील्स को वायरल करने में मिलेगी मदद

Instagram ने प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Trial Reels नाम का नया फीचर पेश किया है। यह फीचर सिर्फ रील्स को वायरल करने में मदद करेगा, बल्कि फॉलोअर्स बढ़ाने में भी बेहद कारगर साबित होगा।

Trial Reels फीचर के जरिए यूजर्स अपनी रील्स को फॉलोअर्स के साथ-साथ नॉन-फॉलोअर्स के बीच भी शेयर कर सकते हैं। अगर आपकी रील्स नॉन-फॉलोअर्स के बीच अच्छा प्रदर्शन करती है, तो यह साफ हो जाएगा कि वह रील वायरल होने वाली है या नहीं।

यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी ऑडियंस को बेहतर तरीके से समझने और अपनी स्ट्रैटेजी सुधारने में मदद करेगा। इंस्टाग्राम का यह नया अपडेट खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है, जो अपनी रील्स की पहुंच और व्यूअरशिप बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

Adam Mosseri  ने किया ऐलान

Instagram के हेड Adam Mosseri ने Trial Reels फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह नया फीचर प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे रील्स को अपलोड से पहले ट्रायल कर सकें और यह जान सकें कि उनकी रील्स वायरल होगी या नहीं।

Mosseri ने बताया कि यदि ट्रायल के दौरान रील्स नॉन-फॉलोअर्स के बीच अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो क्रिएटर्स इन्हें 72 घंटे बाद अपने सभी फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं, खराब प्रदर्शन करने वाली रील्स को ड्रॉप करने का भी विकल्प होगा।

इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। रील्स पोस्ट करते समय एक नया टॉगल ऑप्शन मिलेगा, जहां से यूजर्स अपनी रील्स को ट्रायल मोड में डाल सकते हैं। यह फीचर क्रिएटर्स को बेहतर कंटेंट प्लानिंग और ऑडियंस की पसंद को समझने में मदद करेगा।

Leave a comment