Samsung Electronics के सह-सीईओ हान जोंग-ही का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने करीब 40 साल पहले सैमसंग ज्वॉइन किया था। अब उनकी जिम्मेदारी जुन यंग-ह्यून संभालेंगे।
Samsung Electronics के सह-सीईओ हान जोंग-ही का मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। 63 वर्षीय हान करीब 40 वर्षों से सैमसंग के साथ जुड़े हुए थे और उन्होंने कंपनी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवीजन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। उनके निधन से कंपनी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वे सैमसंग की रणनीतियों और व्यावसायिक विस्तार में एक अहम भूमिका निभा रहे थे।
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में हुआ निधन
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि हान जोंग-ही को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हान ने टेलीविजन बिजनेस में अपना करियर शुरू किया था और सैमसंग के टीवी बिजनेस को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में उनका अहम योगदान रहा। जानकारों का मानना है कि उनके निधन से कंपनी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस बिजनेस पर असर पड़ सकता है।
कौन संभालेगा अब सैमसंग की कमान?
हान जोंग-ही के निधन के बाद कंपनी की जिम्मेदारी जुन यंग-ह्यून के कंधों पर आ गई है। जुन यंग-ह्यून को बीते हफ्ते ही सैमसंग का सह-सीईओ बनाया गया था। हालांकि, अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह फैसला नहीं लिया है कि हान का स्थायी उत्तराधिकारी कौन होगा। माना जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही इस पर निर्णय ले सकता है।
हान जोंग-ही का बिजनेस में अहम योगदान
हान जोंग-ही के नेतृत्व में सैमसंग ने टीवी और होम अप्लायंस बिजनेस में कई बड़े बदलाव किए थे। वे कंपनी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल बिजनेस को मजबूती देने के लिए लगातार नई रणनीतियों पर काम कर रहे थे। उनके निधन से कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि वे सैमसंग के बिजनेस को नई दिशा देने में जुटे थे।
शेयरहोल्डर्स मीटिंग में किया था बड़ा खुलासा
हान ने पिछले हफ्ते शेयरहोल्डर्स के साथ एक बैठक की थी, जहां उन्होंने 2025 को कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण साल बताया था। उन्होंने निवेशकों से माफी मांगते हुए कहा था कि सैमसंग सेमीकंडक्टर मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने में असफल रही है। उन्होंने माना था कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेमीकंडक्टर सेक्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाई है।
हन के निधन के बाद अब देखना होगा कि सैमसंग कैसे इस मुश्किल दौर से गुजरती है और कंपनी के नए लीडर किस तरह से उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हैं।