व्हाट्सएप का नया फीचर: एक अकाउंट दो फोन्स पर चलाएं, जानें कैसे

व्हाट्सएप का नया फीचर: एक अकाउंट दो फोन्स पर चलाएं, जानें कैसे
Last Updated: 4 घंटा पहले

व्हाट्सएप में अब एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स को एक ही अकाउंट को दो डिवाइस पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। यह खास फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है, जो दो फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करते हैं। अब इस फीचर के जरिए आप आसानी से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को दोनों डिवाइस पर चला सकते हैं।

WhatsApp Companion Feature

व्हाट्सएप, जो कि आज के समय में एक प्रमुख इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है, लगभग हर स्मार्टफोन यूज़र के फोन में पाया जाता है। चैटिंग, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयरिंग और कॉलिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स भी पेश करती रहती है। अब व्हाट्सएप ने एक ऐसा फीचर लांच किया है, जिससे यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो दो या अधिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।

दो डिवाइस पर एक व्हाट्सएप

व्हाट्सएप का नया फीचर यूजर्स के लिए एक बड़ी सहूलत लेकर आया है, जिससे अब एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो डिवाइस पर चलाना संभव हो गया है। खासतौर पर उन यूजर्स के लिए यह फीचर फायदेमंद साबित हो रहा है, जिनके पास दो फोन हैं लेकिन एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। अब उन्हें अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप चलाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस फीचर के जरिए यूजर्स दोनों डिवाइस पर एक ही अकाउंट से चैट, ऑडियो-वीडियो कॉल्स, और फाइल्स शेयर कर सकते हैं। अब जानें, इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

·       सबसे पहले अपने प्राइमरी फोन पर व्हाट्सएप खोलें।

·       फिर होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं ओर तीन वर्टिकल डॉट्स पर टैप करें।

·       इसके बाद 'Linked devices' ऑप्शन पर टैप करें और फिर 'Link a device' बटन पर क्लिक करें।

·       अब आपके फोन पर QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

·       इसके बाद, अपने सेकेंडरी फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करें।

·       सेकेंडरी फोन पर भी स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें।

·       यहां 'Link as a Companion Device' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

·       अब आपके सेकेंडरी फोन पर एक QR Code दिखाई देगा, जिसे आपको अपने प्राइमरी फोन से स्कैन करना होगा।

·       जैसे ही QR Code स्कैन होगा, आपके दूसरे फोन पर भी सारे चैट्स, मीडिया और नोटिफिकेशन्स पहले फोन की तरह जाएंगे।

Leave a comment