अमेरिका में बड़ी कंपनियों का दिवालिया होना रुक नहीं रहा, अरबों नेटवर्थ वाली WE WORK भी हुई दिवालिया, बाजार में हैरानी के साथ हाहाकार।
अमेरिका और यूरोप में इस समय बड़ी कम्पनियाँ मुश्किलों का सामना कर रहीं है, पहले एक के बाद एक कई बड़े बैंको का डूबना और अब अरबों की नेटवर्थ वाली WE WORK का दिवालिया होना इस बात का स्पस्ट संकेत है की अमेरिका में सबकुछ ठीक नहीं है। We Work ने खुद को दिवालिया घोसित कर दिया है औरआगे की कार्यवाही के लिए कंपनी की तरफ से अपील भी कर दी गई है।
We Work को - वर्किंग स्पेस यानी साझा ऑफिस प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी है, ये कंपनी पिछले कई सालों से फाइनेंशियल मुश्किलों में चल रही थी, और जिस तरह की हालात इस बिज़नेस की बाजार में चल रहें हैं, ये करीब करीब तय ही था की अगर इस कंपनी को भारी भरकम इन्वेस्ट नहीं मिला तो ये कंपनी दिवालिया हो सकती है।
कंपनी ने न्यू जर्सी के अदालत में खुद को दिवालिया घोसित करते हुए जो अपील की है उसमें कहा गया है की इस कंपनी पर 50 अरब डॉलर की देनदारी है। कंपनी ने अमेरिकी दिवालियापन कानून के तहत कर्जदारों से सुरक्षा की मांग की है, कंपनी के सूत्रों के हवाले से ये खबर है की कंपनी ऐसी ही अपील की योजना कनाडा में भी बना रही है।
इस अपील फाइलिंग के बाद कंपनी को उसके लेनदारों से कानूनी सुरक्षा मिल सकेगी और साथ ही साथ उन बैंको और संस्थानों से नेगोशिएट करना आसान होगा जिनसे कंपनी ने भारी भरकम कर्ज ले रखा है। दिवालिया होनेवाली ये कंपनी कोई मामूली कंपनी नहीं थी, इसकी फाईलिंग के अनुसार 2022 में इसकी टर्नओवर 3.245 billion USD थी, कंपनी ये कंपनी 39 देशों में करीब 780 लोकेशन पर मौजूद है। इतनी बड़ी कंपनी का दिवालिया होना बैंकों और उन संस्थानों के लिए भी झटके की तरह है जिन्होनें इस कंपनी को भारी भरकम कर्ज दे रखा है या बड़ा इन्वेस्ट किया हुआ है।