दिवाली 2023 से लेकर अब तक इन 12 स्टॉक्स में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों को मिला 100% से अधिक का शानदार रिटर्न

दिवाली 2023 से लेकर अब तक इन 12 स्टॉक्स में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों को मिला 100% से अधिक का शानदार रिटर्न
Last Updated: 25 अक्टूबर 2024

दिवाली के मौके पर कई निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए 12 ऐसे स्टॉक्स की जानकारी लाए हैं, जिन्होंने दिवाली 2023 से अब तक अपने निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

नई दिल्ली: दिवाली अब केवल 6 दिन दूर है, और इस खास मौके पर देश में कई लोग मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं। इस बार दिवाली के अवसर पर विशेष ट्रेडिंग सेशन 1 नवंबर को आयोजित होगा। कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिन्होंने पिछले साल की दिवाली से अब तक अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है, यानी उन्होंने 100% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसे में दिवाली से पहले इन स्टॉक्स के बारे में जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

इन 12 स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

पिछले एक साल के दौरान, जिन स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, उनमें शामिल हैं: IREDA, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), रेल विकास निगम (RVNL), ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS), ऑयल इंडिया,

टोरेंट पावर, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, वोल्टास, पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) और कल्याण ज्वैलर्स इंडिया। इन स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 182 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न प्रदान किया है।

कई PSU स्टॉक्स भी हैं शामिल

यह जानकारी दी गई है कि RVNL ने पिछले एक साल में 180 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि OFSS ने 170 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न प्रदान किया है। इसके बाद, Oil India ने इस अवधि में 150 फीसदी का मुनाफा अर्जित किया है, वहीं Torrent Power के शेयर लगभग 150 फीसदी बढ़े हैं।

इसके अलावा, Glenmark Pharma में 120 फीसदी की वृद्धि देखी गई है, जबकि Voltas के शेयरों में 115 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। PB Fintech के शेयर 155 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़े हैं। Mazagon Dock में 105 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। HPCL और Kalyan Jewellers में भी 100 फीसदी का इजाफा हुआ है।

मल्टीबैगर बनने में चूके ये स्टॉक्स

पिछले एक महीने में शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण कई स्टॉक्स में भारी कमी आई है, जो 70 प्रतिशत से 99 प्रतिशत के बीच रिटर्न देने में असफल रहे हैं। इनमें कमिंस इंडिया, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, ल्यूपिन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल) और सुजलॉन एनर्जी जैसे नाम शामिल हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News