Dublin

Ather Energy जल्द ला रही IPO, इश्यू साइज में 25% की कटौती, चेक करें डिटेल्स

🎧 Listen in Audio
0:00

एथर एनर्जी ने 25% घटाया IPO साइज, अब मई में होगा लॉन्च। ₹3000 करोड़ जुटाने की तैयारी, नया EV प्लांट बनेगा महाराष्ट्र में। Ola Electric से मिलेगी टक्कर। 

IPO latest update: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Ather Energy ने अपने आगामी Initial Public Offering (IPO) की तैयारियों को जारी रखते हुए इसका साइज 25% घटा दिया है। पहले कंपनी ₹4,000 करोड़ जुटाने की योजना में थी, जिसे अब घटाकर ₹3,000 करोड़ कर दिया गया है। बाजार की अस्थिरता और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने मई 2025 में शेयर बाजार में एंट्री का फैसला किया है।

मार्केट वोलाटिलिटी के बीच मजबूत फैसला

हाल के महीनों में कई कंपनियों ने अपने IPO को वैश्विक संकट, ट्रंप टैरिफ और मार्केट वोलाटिलिटी के चलते या तो स्थगित कर दिया या पूरी तरह वापस ले लिया। लेकिन Ather Energy ने इन स्थितियों के बावजूद अपनी रणनीति पर डटे रहने का विकल्प चुना है। मर्चेंट बैंकरों के मुताबिक, एथर एनर्जी अगले हफ्ते SEBI के पास रिवाइज्ड Red Herring Prospectus (RHP) दाखिल करने जा रही है।

Valuation में भी 10% की संभावित कटौती

सूत्रों के अनुसार, कंपनी की Valuation में भी 10% की कटौती की जा सकती है। पहले कंपनी की वैल्यूएशन $1.4 अरब आंकी गई थी, जो अब घट सकती है। इसके पीछे कंपनी की रणनीति यह है कि वह अपनी ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज के बजाय इक्विटी के जरिए फंड जुटाना चाहती है।

IPO फंड का उपयोग और प्रोजेक्ट प्लान

Ather Energy अपने IPO से मिलने वाले फंड का बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र के शंभाजी नगर में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने में लगाएगी। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में ₹927 करोड़ का निवेश करेगा। प्रत्येक फेज में 5 लाख यूनिट्स के उत्पादन की क्षमता होगी और पूरा प्रोजेक्ट मार्च 2027 तक पूरा किया जाएगा।

Ola Electric से तुलना में Ather ज्यादा स्टेबल

जहां Ola Electric को ग्राहक सेवा, मेंटेनेंस और रेगुलेटरी जांच जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, वहीं Ather Energy ने FY25 में करीब 12% की स्थिर बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी। Ather ने हाल ही में अपने नए फैमिली स्कूटर Rizta को लॉन्च कर बाजार में और मजबूती दिखाई है।

Leave a comment