एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की लिस्टिंग पर निराशा, 8% डिस्काउंट से शुरू हुआ व्यापार, लाभ की संभावना कमजोर

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की लिस्टिंग पर निराशा, 8% डिस्काउंट से शुरू हुआ व्यापार, लाभ की संभावना कमजोर
Last Updated: 04 नवंबर 2024

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर लिस्टिंग एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का शेयर प्राइस बैंड से 8 फीसदी नीचे की स्तर पर लिस्ट हुआ है। जानें कि शेयरों ने बाजार में किस कीमत पर एंट्री की है।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर लिस्टिंग: आज एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई और एनएसई पर निराशाजनक लिस्टिंग का प्रदर्शन कर रहे हैं। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक आज 426 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं, जो कि इश्यू प्राइस से 8 प्रतिशत कम है।

इसका मतलब यह है कि आईपीओ में निर्धारित प्राइस बैंड 463 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 8 प्रतिशत नीचे के स्तर पर शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

बीएसई पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग कैसे रही

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई पर 430.05 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 7.12 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए हैं। ये एनएसई पर इसकी लिस्टिंग की तुलना में कुछ बेहतर है, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों को इससे कोई लाभ नहीं मिल पाया है।

आईपीओ मूल्य के करीब पहुंचे एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर

आज एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 461.70 रुपये प्रति शेयर तक का स्तर छू लिया, लेकिन यह आईपीओ मूल्य 463 रुपये को सुबह 11 बजे तक पार नहीं कर सके। यदि हम इसके दिनभर के रेंज को देखें, तो निचले स्तर पर यह 420.25 रुपये प्रति शेयर तक गिरा, जबकि उच्चतम स्तर पर यह 461.70 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचा।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को मिला ठंडा रिस्पॉन्स

निवेशकों का रिस्पॉन्स एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, शापूरजी पालोनजी ग्रुप की प्रमुख कंपनी, के आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। यह आईपीओ 25 अक्टूबर को खुला और 29 अक्टूबर को बंद हुआ। आईपीओ के लिए 440 से 463 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया था।

इस आईपीओ में संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 3.79 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में कुल 5.05 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

हालांकि, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा पूरा नहीं हो पाया, और यह श्रेणी केवल 0.94 गुना ही भरी जा सकी। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी ने 1.67 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया है।

Leave a comment