PSU Stock में बोनस इश्यू के ऐलान के बाद आई गिरावट, 4% गिरे शेयर, जानें तिमाही रिजल्ट की पूरी स्थिति

PSU Stock में बोनस इश्यू के ऐलान के बाद आई गिरावट, 4% गिरे शेयर, जानें तिमाही रिजल्ट की पूरी स्थिति
Last Updated: 12 नवंबर 2024

मंगलवार को नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) के शेयर अपने पिछले बंद मूल्य 232.93 से 4 प्रतिशत से अधिक गिरकर 222.80 के स्तर पर अपने intraday न्यूनतम स्तर पर पहुँच गए।

नई दिल्ली: सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार गिरावट आई है। आज के शुरुआती व्यापार में इसके शेयरों में 4 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई। यह गिरावट कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही और पहले छह महीनों के परिणामों की घोषणा के बाद आई, जिसमें कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था।

4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट

मंगलवार को नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के शेयर अपने पिछले बंद भाव 232.93 से 4 प्रतिशत से अधिक गिरकर 222.80 के स्तर पर अपने इंट्राडे लो स्तर को छू गए। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज समाप्त होने के बाद अपना तिमाही परिणाम प्रस्तुत किया था। इस दौरान, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की।

कंपनी का PAT 23% बढ़ा

कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त हुई तिमाही के लिए टैक्स के बाद के प्रॉफिट में सालाना 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 1,268.96 करोड़ रुपये है। इस दौरान, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया।

कोर-ऑपरेशन से मिलने वाला रेवेन्यू

इसके अतिरिक्त, सरकार के स्वामित्व वाली प्रमुख माइनिंग कंपनी ने कोर-ऑपरेशन के माध्यम से रेवेन्यू में 22.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 4,918.91 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 4,013.98 करोड़ रुपये था।

एनएमडीसी बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर मुफ्त में देने का ऐलान किया है। हालांकि, रिकॉर्ड डेट की जानकारी अभी तक घोषित नहीं की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे, अर्थात प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए 2 (दो) बोनस इक्विटी शेयर दिए जाएंगे। यह सब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।

Leave a comment