Stock market today: शेयर बाजार पर निवेधकों की नजर! आज बढ़ेगा या फिर जारी रहेगी गिरावट? जानें ग्लोबल ट्रेंड

🎧 Listen in Audio
0:00

गिफ्ट निफ्टी में बढ़त से बाजार आज पॉजिटिव खुल सकता है। सेंसेक्स-निफ्टी सोमवार को गिरे। वोडाफोन आइडिया समेत कई कंपनियों के Q3 नतीजे आज आएंगे। ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं।

Stock market: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक शुरुआत कर सकता है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:30 बजे 26 अंक बढ़कर 23,481 पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार के ग्रीन जोन में खुलने का संकेत देता है।

सोमवार को बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 548.39 अंक यानी 0.70% टूटकर 77,311 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 178.35 अंक या 0.76% गिरकर 23,381 पर बंद हुआ।

किन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे?

आज कई बड़ी कंपनियां अपने तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी करेंगी। इनमें वोडाफोन आइडिया, ल्यूपिन, एस्ट्राजेनेका फार्मा, बिड़लासॉफ्ट और बर्जर पेंट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, निवेशक आयशर मोटर्स, नायका और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के नतीजों पर भी नजर बनाए रखेंगे।

ग्लोबल बाजारों का हाल

वॉल स्ट्रीट में मजबूती के बाद एशियाई बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अभियान को नजरअंदाज करते हुए निवेशकों ने बाजार में खरीदारी की। सोमवार को डाउ जोंस 0.38% चढ़ा, एसएंडपी 500 में 0.67% और नैस्डैक में 0.98% की बढ़त दर्ज की गई।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार जारी है। 10 फरवरी को एफआईआई ने 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,515.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आज बाजार की चाल पर ग्लोबल संकेत, Q3 नतीजे और एफआईआई की गतिविधियां अहम भूमिका निभाएंगी।

Leave a comment