एलन मस्क की कंपनी X ने अपने प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में 35 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है। अब X Premium+ यूजर्स को हर महीने 1,750 रुपये का भुगतान करना होगा, जो पहले 1,300 रुपये था। सालाना प्रीमियम+ की कीमत भी बढ़कर 18,300 रुपये हो गई है, जो पहले 13,600 रुपये थी।
यह नई फीस 21 दिसंबर से लागू हो चुकी है, और जिन यूजर्स ने पहले से प्लान लिया हुआ है, उन्हें अगली बार के बिल में नए दामों के हिसाब से भुगतान करना होगा।
अब हर महीने देने होंगे 1,750 रुपये
X ने अपने Premium+ प्लान की कीमतों में 35 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब यूजर्स को हर महीने 1,750 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पहले यह शुल्क 1,300 रुपये था। वहीं, सालाना प्रीमियम+ की कीमत भी बढ़कर 18,300 रुपये कर दी गई है, जो पहले 13,600 रुपये थी। X ने इस बदलाव के पीछे तीन मुख्य कारण बताए हैं पहला, अब इस प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे, दूसरा, कंटेंट निर्माताओं को अधिक पैसे और बेहतर सपोर्ट मिलेगा, और तीसरा, प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। ये नए दाम 21 दिसंबर से लागू हो चुके हैं, और जिन यूजर्स ने पहले से प्रीमियम प्लान लिया है, उन्हें अगली बार बिल में यह बढ़ी हुई फीस चुकानी होगी।
रेट बढ़ाने पर कंपनी ने कही ये बात
X ने अपने Premium+ प्लान की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जिससे सब्सक्राइबर्स को कई नए फायदे मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि अब यूजर्स को 'Radar' जैसे नए फीचर्स का उपयोग करने का मौका मिलेगा, और वे X के बेहतरीन AI मॉडल्स का अधिक उपयोग कर सकेंगे। X ने इस बदलाव के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वे प्रीमियम+ को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं।
कंपनी ने आगे कहा कि इस बढ़ोतरी से कंटेंट क्रिएटर्स को भी अधिक लाभ मिलेगा। X ने अपनी नई पॉलिसी का उल्लेख करते हुए कहा, "अब हम केवल यह नहीं देखेंगे कि विज्ञापन कितनी बार दिखाए गए, बल्कि हम यह भी आकलन करेंगे कि कंटेंट को दर्शकों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।"