Happy karva Chauth Wishes: आज करवा चौथ पर अपने पार्टनर को भेजें ये खास संदेश, प्रेम व स्नेह के प्रतीक के इस पर्व पर इन मैसेज से दें शुभकामनाएं

Happy karva Chauth Wishes: आज करवा चौथ पर अपने पार्टनर को भेजें ये खास संदेश, प्रेम व स्नेह के प्रतीक के इस पर्व पर इन मैसेज से दें शुभकामनाएं
Last Updated: 20 अक्टूबर 2024

20 अक्टूबर, रविवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। करवा चौथ का यह दिन प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। यह पर्व पति-पत्नी के संबंधों को और भी मजबूती प्रदान करता है। यदि आप इस खास अवसर पर अपने साथी को विशेष महसूस कराना चाहते हैं, तो यहां दी गई कुछ रोमांटिक शायरियों को भेज सकते हैं।

Romantic Karva Chauth Wishes, Shayari in Hindi: पति-पत्नी का रिश्ता वास्तव में सात जन्मों का होता है। इस प्रेम भरे संबंध को करवा चौथ के रूप में मनाया जाता है। करवा चौथ के दिन, सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसी दिन, husbands भी अपनी पत्नियों के लिए खास उपहार लाते हैं। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए, पार्टनर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

यदि आप भी अपने पति या पत्नी के लिए करवा चौथ को विशेष बनाना चाहते हैं, तो इस लेख की सहायता ले सकते हैं। यहां हम आपके लिए पेश कर रहे हैं टॉप 10 रोमांटिक शायरी (Romantic Shayari For Wife) इन शायरी के माध्यम से आप अपने पार्टनर को हैप्पी करवा चौथ (Happy Karwachauth) कह सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

Romantic Karwa Chauth 2024 Wishes Shayari

1) आज सजी हूं दुल्हन सी मैं

कब तुम आओगे पिया

अपने हाथों से पानी पिला के आप

कब गले लगाओगे पिया।

2) व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ

हो लंबी उम्र तुम्हारी

हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ।

 

3) हर जीवन में आपका संग मिले

इसी जोड़े में हर जीवन मिले

कोई और तमन्ना ना हो मेरी

जब भी याद करूं तुम्हें

आप हमेशा मेरे पास मिले।

4) चांद की चमक के साथ

सांसो की महक के साथ

श्रद्धा की रात लिए

विश्वास की सौगात लिए

पति की मंगल कामना लिए

आई है यह खास रात !

हैप्पी करवा चौथ डियर।

 

5) मेहंदी लगाया है हाथों पर

और माथे पर सिंदूर लगाया है

पिया आजा पास हमारे

देख चांद भी निकल आया है।

 

6) बात अगर मोहब्बत की है

तो जज्बा बराबरी का होगा

जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से

तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।

7) जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,

जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,

ऐसे प्रिय पतिदेव को

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

8) जब तक देखे पिया का ये चेहरा प्यारा

ना सफल होगा ये त्योहार हमारा

आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा

जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सूरत दिखाओ

और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा।

9) आज फिर आया है मौसम प्यार का

ना जाने कब होगा दीदार चांद का

पिया मिलन की रात है ऐसी आई

आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।

 

10) खुशी से दिल को आबाद करना

गम को दिल से आजाद करना

बस एक गुजारिश है आपसे

जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।

 

Leave a comment