सीएससी (CSC Bank Mitra) बैंक मित्र कैसे बने? जानिए

सीएससी (CSC Bank Mitra) बैंक मित्र कैसे बने? जानिए
Last Updated: 17 फरवरी 2023

सीएससी (CSC Bank Mitra) बैंक मित्र कैसे बने? जानिए   How to become CSC (CSC Bank Mitra) bank friend? Learn

सीएससी (CSC) PRIVATE और सरकारी क्षेत्र दोनों में काफी अच्छा काम कर रहा है! सीएससी  यानी “ कॉमन सर्विस सेंटर ” के द्वारा बैंकिंग के क्षेत्र में भी काफी काम किया गया है।

आजकल के इस डिजिटल दौर में सारी बैंक चाहे वह प्राइवेट हो या गवर्नमेंट अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बैंक मित्र बना रही है, जिसके लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंक्स और कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के बीच समझौता किया जा चुका है। इस बीच आपके पास भी बहुत ही अच्छा मौका है सीएससी बैंक मित्र बनने का और एक अच्छा पैसा कमाने का।

कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि सीएससी {CSC} ने अपने संचालकों को सीएससी बैंकिंग सर्विस देना शुरू कर दिया है। सीएससी के द्वारा अपने संचालकों यानी सीएससी , सीएससी VLE  को सीएससी बैंक मित्र बनाया जाता है तो आइए जानते है इस आर्टिकल में कि सीएससी (CSC Bank Mitra) बैंक मित्र कैसे बने?

सीएससी बैंकिंग मित्र क्या है ?  What is CSC Banking Mitra

इस योजना का नाम सीएससी बैंक मित्र  “CSC BANKING MITRA” है। इसके अंतर्गत सीएससी संचालकों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना है और इसका उद्देश्य है  – कि भारत का हर एक गांव में हर एक बैंक की पहुंच बनाना तथा गांव के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के साथ जोड़ना जिससे  भारत का डेवलपमेंट हो सके।

इससे बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने वालों की भी कमाई होगी साथ ही साथ जब लोग बैंक से जुड़ेंगे तो उन्हें भी बैंकिंग की सुविधा आसानी से प्राप्त होगी। उन्हें बैंकिंग सुविधाओं के लिए बार-बार शहर या अपने गांव से दूर नहीं जाना पड़ेगा।

सीएससी बैंक मित्र कैसे बने   How to become csc bank friend

सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ  कि सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपको किसी तरह का एग्जाम नहीं देना पडता है और सीएससी बैंक मित्र कोई भी बन सकता है। बस आपके पास ज्ञान होना चाहिए कि आप बैंकिंग sytem को समझ सके और अच्छे से आप काम कर सके,

सीएससी बैंक मित्र  की क्या है योग्यता   What is the qualification of CSC Bank Mitra?

CSC Bank Mitra में apply  (सीएससी बैंक मित्र आवेदन) करने के लिए उम्मीदवार को कुछ आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना होगा।

उम्मीदवार को कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास सीएससी आईडी होनी चाहिए।

उम्मीदवार को डिजिटल उपकरणों का ज्ञान होना चाहिए।

बैंक मित्र बनने के लिए ये है जरूरी डॉक्युमेंट्स   These are the necessary documents to become a Bank Mitra

सीएससी बैंक मित्र (CSC Bank Mitra apply) के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन करने के पूर्व ही इन दस्तावेजों (Documents) को तैयार करके रखें। सभी ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

पैन कार्ड

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट

नो ऑब्जेक्शन कार्ड

उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र

बचत खाता बैंक कैंसिल चेक

बैंक मित्र की अंदर और बहार की फोटो लोकेशन के साथ

IIBF सर्टिफिकेट

सीएससी बैंक मित्र में रजिस्ट्रेशन कैसे करें   How to register in CSC Bank Mitra

सीएससी से सीएसपी लेने के लिए आपके पास आपका अपना CSC ID होना चाहिए, जो कि आपको जब आप सीएससी बैंक मित्र पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको मिलेगा। इसीलिए जब आप Registration करेंगे Bank Mitra Portal में तब आपको वो ID को संभाल कर रखना होगा। क्योंकि  वही आपका सबसे Important चीज है। 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने  निम्नलिखित चरणों को ध्यान से पढ़ें- 

Registration करने के लिए पहले आप सीएससी बैंक मित्र की पोर्टल पर जाएं। सीएससी बैंक मित्र पोर्टल को आप गूगल पर सर्च कर सकते है।

वहां आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना बैंक चुन ले जिस से आपको सीएसपी लेना है।

 बैंक जैसे आईसीआईसीआई (ICICI) , एचडीएफसी ( HDFC)  , VGB बैंक इत्यादि में से कोई एक चुन लें।

पूछें गए सभी डिटेल जैसे स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, विलेज इत्यादि को भर दें।

आपने जो बैंक चुना है , उस बैंक में अपना करंट अकाउंट ओपन करवाएं यह आपके सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी है! 

आपको कुछ जरूरी कागजात जैसे आईआईबीएफ (IIBF) सर्टिफिकेशन पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सीएससी  केंद्र के विवरण के बारे में पूछा जाएगा , जहां आपको आपके केंद्र एड्रेस जैसे कि स्टेट, डिस्ट्रिक्ट ,विलेज, पिन कोड, LATITUDE , लोंगिट्यूड इत्यादि पूछा जाएगा। आप अपने केंद्र के latitude और लोंगिट्यूड का वैल्यू गूगल मैप से प्राप्त कर सकते है। 

Registration complete होने के बाद आपको 11 अंकों का पंजीकरण संख्या आपको मिलेगी, जिसको आप अच्छे से नोट कर के रख ले। इसका उपयोग बाद में आगे की कार्यवाही के लिए होगा।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट के ब्रांच मैनेजर से जरूर बात कर ले। यह आपके लिए फायदेमंद होगा

यह ऊपर लिखे गए सारे चरण ऑनलाइन होने वाले है।

एक बात का ध्यान जरूर रखें कि सारा विवरण भरने के बाद एक बार सारी  डिटेल्स को चेक कर ले। इससे आपको परेशानी बाद में कम होगी और अगर कोई गलती हो तो वह भी सुधर जाएगी।

सीएससी बैंक मित्र का काम   CSC bank mitra job

सीएससी बैंक मित्र का काम काफी आसान होता है। CSC Bank Mitra registration के बाद सीएससी बैंक मित्र को निम्नलिखित कार्य दिए जाते है जिन्हे हम हर एक पॉइंट को समझेंगे।

किसी ग्राहक का नया खाता खोलना। 

ग्राहक के खाते में पैसे का लेनदेन करना।

ग्राहक के खाते में पैसे की निकासी और जमा करने की सुविधा देना।

अगर ग्राहक किसी लोन की मांग करता है तो उसे लोन के बारे में पूरी जानकारी देना और साथ ही साथ लोन के लिए लोन की सुविधा मुहैया कराना। 

विभिन्न प्रकार के लोन जैसे पर्सनल लोन , होम लोन , बिजनेस लोन,  ट्रैक्टर लोन , टू व्हीलर लोन,  एजुकेशन लोन इत्यादि की सुविधाएं देना।

कोई ग्राहक अगर क्रेडिट कार्ड की मांग करता है तो उन्हें क्रेडिट कार्ड मुहैया कराना।

बैंक मित्र के लाभ  Benefits of Bank Mitra

बैंक मित्रों के रूप में कार्य कर रहें लोगों के लिए अलग से एक कर्ज़ स्कीम तैयार की जाती है |

इस Bank Mitra Scheme से आपको  बैंक  की तरफ से कंप्यूटर, कार या फिर अन्य वाहन आदि ख़रीदने के लिए सवा लाख तक लोन  मिलेगा |

इसमें 50 हज़ार उपकरण के लिए, 25 हज़ार कार्यशील पूंजी व 50 हज़ार वाहन का कर्ज़ लागू किया जाएगा |

इस कर्ज को चुकाने के लिए उस व्यक्ति को 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है लेकिन इस स्कीम का लाभ वही लोग उठा सकते है, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक  रहेगी |

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खोलने वाले बैंक मित्र को सर्विस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा |

यदि कोई बैंक मित्र किसी भी बैंक की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा प्रदान करते है  तो उन्हें इसके लिए सेवा कर नहीं  देना पड़ता है |

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News