Vegetable price Rise: महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, झुलसाने वाली गर्मी के कारण सब्जियों का बढ़ा पारा, रेट जानकार उड़ जाएंगे होश

Vegetable price Rise: महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, झुलसाने वाली गर्मी के कारण सब्जियों का बढ़ा पारा, रेट जानकार उड़ जाएंगे होश
Last Updated: 13 जून 2024

पंजाब में बढ़ती गर्मी और लू के कारन रसोई का बजट डगमगा गया है। सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। गर्मी के चलते पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है वहीँ सब्जियों का पारा भो बढ़ गया हैं।

तरनतारन: देश में तेज गर्मी के कारण कई क्षेत्रों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं आम लोगों के घरों का बजट भी डगमगा गया है। जिसका कारण कोई ओर नहीं बल्कि गर्मी के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूह रहे है, इस समय हरी सब्जियां खाना आम लोगों की सोच से परे है। ऐसे में लोगों को एक तरफ गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है, वहीं महंगाई ने उनकी कमर तोड़ रखी हैं। बढ़ती गर्मी के चलते सब्जी की उपज पर भी बुरा असर पड़ रहा हैं।

सब्जी पर पड़ा गर्मी का असर

बताया है कि तरनतारन के कस्बा फतेहाबाद, भरोवाल, वेईपूई, वैरोवाल, जाति उमरा, चोहला साहिब, काजीकोट, कैरोंवाल, कोट धर्मचंद कलां, रटौल, बहिला, कोटली, गोहलवड़, दोबुर्जी, देऊ बाठ, कंग, कल्ला और दीनेवाल क्षेत्र में किसानों द्वारा हरी सब्जियों की बंपर पैदावर की जाती है। झुलसाने वाली गर्मी के कारण सब्जी की पैदावार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। सब्जी मंडी में सब्जियों की कम आमद के चलते हर दिन दाम प्रति किलो एक रुपये के हिसाब से बढ़ रहा है तो प्रचून में उसका असर चार से पांच गुना पड़ता हैं।

सब्जियों के दाम प्रति किलो

* प्याज - 30 से 40 रुपये प्रति किलो

* टमाटर - 25 से 35 रुपये प्रति किलो

* गाजर - 30 से 40 रुपये प्रति किलो

* हरे मटर - 100 से 120 रुपये प्रति किलो

* आलू - 20 से 25 रुपये प्रति किलो

* शिमला मिर्च - 40 से 50 रुपये प्रति किलो

* धनिया -180 से 200 रुपये प्रति किलो

* पालक - 60 से 80 रुपये प्रति किलो

* घीया - 30 से 40 रुपये प्रति किलो

* भिंडी -  30 से 40 रुपये प्रति किलो

* खीरा - 30 से 50 रुपये प्रति किलो

* हरी मिर्च - 40 से 50 रुपये प्रति किलो

* बेगंन - 30 से 45 रुपये प्रति किलो

* हलवा - 20 से 30 रुपये प्रति किलो

* करेला - 40 से 60 रुपये प्रति किलो

Leave a comment