आज से स्टार्टअप महाकुम्भ शुरू, 50 हजार से ज्यादा बिजनेसमैन और 50 से अधिक यूनिकॉर्न शामिल

आज से स्टार्टअप महाकुम्भ शुरू, 50 हजार से ज्यादा बिजनेसमैन और 50 से अधिक यूनिकॉर्न शामिल
Last Updated: 20 मार्च 2024

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ​(Prime Minister Narendra Modi) के भी शामिल होने की संभावना है। आज यानि सोमवार (18 मार्च) से शुरू होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ में 2 हजार से अधिक उद्यमी शामिल होंगे हैं।

Bharat business Update: देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में आज यानि सोमवार से दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट्स में एक स्टार्टअप का आयोजन होने जा रहा है। जिसका नाम 'स्टार्टअप महाकुंभ' दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस महाकुंभ में 20 से ज्यादा देश शिरकत करने के लिए आएंगे। साथ ही इसकी शुरुआत भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कर सकते हैं।

तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ

subkuz.com को मिले अपडेट्स के मुताबिक, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस इवेंट में पीएम नरेन्द्र मोदीके भी शामिल होने की संभावना है। सोमवार (18 मार्च) से शुरू होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ में 2 हजार से अधिक उद्यमी शामिल हो रहे हैं। प्रगति मैदान में 18 मार्च से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ में केंद्र सरकार बड़ी भूमिका निभा रही है। आगे उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे।

20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि

कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने subkuz.com टीम को बताया कि इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक निवेशक, 2 हजार से अधिक स्टार्टअप, 3 हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 300 इनक्यूबेटर, 20 से अधिक देश के प्रतिनिधि, 50 से अधिक यूनिकॉर्न, 50 हजार से अधिक व्यवसायी और सभी भारतीय राज्यों के भावी उद्यमी शामिल हो सकते हैं। सिंह ने कहा कि पिछले किसी भी आयोजन के मुकाबले यह आयोजन 100 गुना अधिक बड़ा होगा। इस स्टार्टअप का मुख्य उद्देश्य  खुशी मनाने, सफलता का प्रदर्शन करना हैं। बताया गया कि नीति संवाद इस आयोजन का एक छोटा सा भाग होगा। सरकार इस आयोजन के लिए एक बड़ी भूमिका निभा रही है।

 कार्यक्रम का आयोजन

जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम को नैसकॉम, एसोचैम, टीआईई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (IVCA) बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन मिलकर आयोजित कर रहे हैं। इस आयोजन को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), एमईआईटीवाई (MEITY: Ministry of Electronics and Information Technology) स्टार्टअप हब (MSH) और इन्वेस्ट इंडिया का भी समर्थन प्राप्त है।

 

 

Leave a comment