IDBI Bank Requirment 2024: आइडीबीआइ बैंक में AGM और DGM के पदों पर भर्ती, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, पढ़ें पूरी जानकारी

IDBI Bank Requirment 2024: आइडीबीआइ बैंक में AGM और DGM के पदों पर भर्ती, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 03 जुलाई 2024

आइडीबीआइ बैंक ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) और डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के कुल 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 

जॉब डेस्क: बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबर। आइडीबीआइ बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) की वर्ष 2024-25 में दूसरे भर्ती चरण के अंतर्गत विभिन्न विभागों में मैनेजर (ग्रेड बी), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) और डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया १ जुलाई से शुरू कर दी है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.04/ 2024-25) के मुताबिक फाइनेंस और एकाउंट्स, ऑडिट-इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल बैंकिंग एंड इमर्जिंग पेमेंट्स (DB&EP), रिस्क मैनेजमेंट - इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी ग्रुप (ISG), सिक्यूरिटी और फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप विभागों में कुल 31 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई निर्धारित की गई हैं।

इस लिंक से करें आवेदन

बताया कि इच्छुक उम्मीदवार IDBI बैंक द्वारा जारी विज्ञापित मैनेजर, AGM और DGM की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in के करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती की अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करवाना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन फॉर्म शुल्क के साथ सबमिट कर सकेंगे।

* IDBI बैंक भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक

* IDBI बैंक भर्ती 2024 आवेदन लिंक

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की योग्यता

आइडीबीआइ (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड) बैंक द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ स्नातक या पीजी डिग्री पास होना चाहिए और उसकी आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (जैसे - SC, ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आवश्यक छूट भी दी जाएगी। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

Leave a comment