झारखण्ड में AICTE ने महिला दिवस पर 3000 मेधावी छात्राओं को दिया उपहार, मिलेगी 25 हजार रूपये की छात्रवृति

झारखण्ड में AICTE ने महिला दिवस पर 3000 मेधावी छात्राओं को दिया उपहार, मिलेगी 25 हजार रूपये की छात्रवृति
Last Updated: 09 मार्च 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन छात्राओं को शानदार तोहफा मिला है, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education - AICTE) ने शुक्रवार (8 March) को छात्राओं के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना लॉन्च की हैं।

जमशेदपुर: महिला दिवस (8 मार्च) के दिन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने मेधावी छात्राओं को शानदार उपहार देते हुए परिषद ने छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ (लॉन्च) किया है. परिषद ने एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त (अप्रूव्ड) संस्थानों में पढ़ने वाली बीबीए/बीसीए/बीएमएस की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को सालाना 25000 रुपये छात्रवृत्ति मिलने की घोषणा की हैं।  

मेधावी ३ हजार छात्राओं को मिलेगी छात्रवृति

Subkuz.com को अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की सभी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थानों (Recognized Institute) से कुल 3000 पात्र (मेधावी) छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के द्वारा परिषद तीन साल तक सालाना 7.6 करोड़ रुपये खर्च का भर उठाएगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एआइसीटीइ के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री टी.जी. सीताराम सर ने छात्रवृत्ति योजना का ऐलान किया है. आईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम ने भाषण के दौरान कहां कि एआईसीटीई महिलाओं को सशक्त बनाने तथा तकनीकी और प्रबंधन की शिक्षा में प्रगति करने के लिए उनकी क्षमता को निखारने के लिए काम कर रहा है. इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए हमारे पास विकास की योजना पहले से ही उपलब्ध हैं।

 

Leave a comment