लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 सितंबर यानि आज से आरंभ होने जा रहा है। फाइनल मैच 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे। भारत के चार प्रमुख शहरों में मैच होंगे, जिनमें जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं। इस लीग में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, जिनके कप्तानों की घोषणा हो चुकी है। क्रिकेट के प्रशंसक पूर्व क्रिकेटरों की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन आज से (20 सितंबर) से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 200 पूर्व क्रिकेटरों की भागीदारी होगी। सभी मैच भारत के चार प्रमुख शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही सभी 6 टीमों के कप्तानों की घोषणा कर दी गई है।
हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही सुरेश रैना, इयान बेल, इरफान पठान और हरभजन सिंह भी अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते नजर आएंगे।
LLC 2024 के मैच कब शुरू होंगे ?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर को प्रारंभ होगा और यह 16 अक्तूबर तक जारी रहेगा।
LLC के मैच किस स्थान पर होंगे?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत के चार प्रमुख शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
भारत में LLC 2024 के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट
भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
भारत में LLC 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में शामिल टीमों की सूची
1. इंडिया कैपिटल्स
कप्तान- इयान बेल
अन्य खिलाड़ी- मुरली विजय, ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स, धवल कुलकर्णी, आदि।
2. अल्टीमेट तोयम हैदराबाद
कप्तान- सुरेश रैना
अन्य खिलाड़ी- पीटर ट्रेगो, इसरू उडाना, स्टुअर्ट बिन्नी, आदि।
3. गुजरात ग्रेट्स
कप्तान- शिखर धवन
अन्य खिलाड़ी- क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत, आदि।
4. कोणार्क सूर्या ओडिशा
कप्तान- इरफान पठान
अन्य खिलाड़ी- रॉस टेलर, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू, आदि।
5. मणिपाल टाइगर्स
कप्तान- हरभजन सिंह
अन्य खिलाड़ी- रॉबिन उथप्पा, तिसारा परेरा, सोलोमन मिरे, आदि।
6. सदर्न सुपरस्टार्स
कप्तान- दिनेश कार्तिक
अन्य खिलाड़ी- पार्थिव पटेल, केदार जाधव, अब्दुर रज्जाक, आदि।