Odisha Weather News: ओडिशा में 16 मार्च के बाद पड़ेगी भीषण गर्मी, पारा पहुंचेगा 40 डिग्री के पार: करना होगा सूखेपन का सामना

Odisha Weather News: ओडिशा में 16 मार्च के बाद पड़ेगी भीषण गर्मी, पारा पहुंचेगा 40 डिग्री के पार: करना होगा सूखेपन का सामना
Last Updated: 13 मार्च 2024

Odisha Weather News: ओडिशा में 16 मार्च के बाद पड़ेगी भीषण गर्मी, पारा पहुंचेगा 40 डिग्री के पार: करना होगा सूखेपन का सामना

भुवनेश्वर: ओडिशा में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का पारा सातवें आसमान पर है, भुवनेश्वर से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मी तपन दे रही है तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के तटीय इलाकों में कुदरती पारा चढ़ने की भविष्यवाणी कर दी है. बताया कि ओडिशा में आगामी एक-दो दिन में तापमान में 5 से 6 डिग्री की वृद्धि के साथ गर्म मौसम की स्थिति बानी रहेगी। लेकिन राज्य में 14 से 16 तारीख तक बारिश का एक और दौर शुरू होने की आश (उम्मीद) हैं।

तापमान में होगी सामान्य से अधिक वृद्धि

मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के आधार पर Subkuz.com ने बताया कि सभी शहरों के तापमान में सामान्य ५ से ६ डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी। प्रदेश में 13 तारीख तक गर्म मौसम के हालात बने हुए है. विभाग ने बताया कि कटक, भुवनेश्वर, बलांगीर, संबलपुर, बरगढ़, सोनपुर, बौद्ध, कालाहांडी, मालकनगिरी, नवरंगपुर, गंजम, गजपति, अनुगुल, ढेंकानाल और नयागढ़ जिलों में तापमान लगभग 38-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की बहुत ज्यादा संभावना हैं।

गर्मी के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आसमान में बादल रहने के साथ-साथ वातावरण में सूखापन भी बढ़ने से प्रदेश में भीषण गर्म मौसम के हालात देखने को मिलेंगे। इसलिए विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों को रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए है. लेकिन थोड़ी राहत की खबर ये भी है कि राज्य में 14 तारीख को बारिश का एक और विक्षोभ (दौर) होने की पूरी संभावना हैं।

जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव का असर ओडिशा के बालेश्वर, भद्रक, केंदुझर, मयूरभंज, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा और जाजपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होनी की पूरी संभावना है. इस बारिश का दौर 16 तारीख तक जारी रहने का अनुमान है. ओडिशा के बाकी हिस्सों में दिन और रात का मौसम शुष्क बना रहेगा। तथा 16 तारीख के बाद भीषण गर्मी लौट आएगी।

Leave a comment