काजू की खीर कैसे बनती है?

काजू की खीर कैसे बनती है?
Last Updated: 07 फरवरी 2023

काजू की खीर कैसे बनती है?   How is cashew kheer made?

काजू से बनने वाली मिठाइयां तो आपने खूब खाई होंगी। पर क्या कभी काजू की खीर आपने खाई हैं? जिस तरह से काजू की मिठाई अच्छी लगती हैं। उसी तरह से काजू से बनी खीर भी बहुत स्वादिष्ट होती हैं। जिसे आप व्रत के दौरान खा सकते हैं। काजू से बनी ये खीर नवरात्रि के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप चाहे तो किसी अन्य फेस्टिवल पर भी बना सकते हैं और इसको बनाने में भी ज़्यादा समय नही लगता हैं।

आवश्यक सामग्री   Necessary  ingredients

दूध = 2 लीटर

काजू = 1 कप

ये भी पढ़ें:-

चीनी = 2 कप

चावल = 1 टेबलस्पून (चावल को भिगोकर सूखाकर ग्राइंडर में डालकर इसका पाउडर बना ले)

कस्टर्ड पाउडर = ½ टेबलस्पून

दूध = ¼ कप

पिस्ता = ज़रुरत अनुसार मोटा-मोटा काट ले

बादाम = ज़रुरत अनुसार मोटे-मोटा काट ले

बनाने कि विधि   Recipe

काजू की टेस्टी खीर बनाने के लिए सबसे पहले काजू का पेस्ट तैयार कर ले। काजू को मिक्सी जार में डालकर इसमें इतना दूध डाल ले। जिससे काजू आसानी से ग्राइंड हो जाएं। दूध डालकर काजू का एकदम फाइन पेस्ट बनाकर रख ले। फिर कस्टर्ड पाउडर में ¼ कप दूध डालकर इसको चम्मच से अच्छे से घोल ले। जिससे मिक्सचर में कोई लम्स ना रहे। अब आप खीर बनाने के लिए एक भरी तली के बर्तन में दो लीटर दूध डालकर तेज़ आंच पर दूध में उबाल आने दे। दूध में उबाल आने पर इसको चमच से चला ले और आंच को धीमा कर ले।

धीमी आंच पर दूध को 4 से 5 मिनट पकने दे। फिर इसके बाद दूध में चावल का पाउडर जो आपने बनाया हैं उसको डालकर मीडियम आंच पर दूध को 5 से 6 मिनट कंटिन्यू स्टिर करते हुए पका ले। 5 से 6 मिनट बाद दूध में काजू का पेस्ट जिसको आपने ग्राइंड किया हैं उसको डालकर मीडियम आंच पर पेस्ट डालने के बाद खीर को 5 मिनट और स्टिर करते हुए पकाते रहे। जिससे खीर गाढ़ी होने लगे।

फिर इसमें कस्टर्ड पाउडर के मिक्सचर को दूध में डालने से पहले एक बार चम्मच से चला ले। फिर एक हाथ से दूध में डालते रहे और दूसरे हाथ से स्टिर करते रहे। इसको कंटिन्यू स्टिर करना इसलिए ज़रूरी हैं जिससे खीर में लम्स ना पड़े। अगर आप कस्टर्ड पाउडर डालते हुए इसको चलाएंगे नही तो, आपकी खीर में लम्स भी पड़ सकते है।

कस्टर्ड पाउडर मिक्स करने के बाद खीर में चीनी डालकर मिक्स करे और खीर को 3 से 4 मिनट धीमी आंच पर पकने दे। जिससे चीनी खीर में मिल जाएं। फिर सबसे लास्ट में खीर में पिस्ता और बादाम डालकर मिक्स कर ले और खीर को धीमी आंच पर ही एक से दो मिनट पकने दे।

उसके बाद गैस को बंद कर दे। फिर खीर को आप चाहे तो गर्म-गर्म या ठंडा होने के बाद सर्व करें।

Leave a comment