Espoo Finland : पैदल पूल गिरा, 24 घायल, सबको हॉस्पिटल भेजा गया, किसी को गंभीर खतरा नहीं

Espoo Finland : पैदल पूल गिरा, 24 घायल, सबको हॉस्पिटल भेजा गया, किसी को गंभीर खतरा नहीं
Last Updated: 11 मई 2023

पैदल पूल गिरा, 24 घायल, सबको हॉस्पिटल भेजा गया, किसी को गंभीर खतरा नहीं 

 

एस्पो के तापीओला ( Tapiola ) में, इतातुलेनकुया ( Itätuulenkuja ) पर बना एक पैदल पार पुल का एक हिस्सा अचानक से गिर गया, जिसके कारण 24 लोग घायल हो गए। 6 लोगों को सिलतासाइराला ( Siltasairaalassa ) 6 को योरविन साइराला ( Jorvin sairaala ) 3 को पेईयाकसेन साइराला ( Peijaksen sairaala ) और 9 को नए लासतेन साइराला ( Uusi lastensairaala ) ले जाया गया है। 

 

एस्पो पुलिस के अनुसार जो पुल गिरा वो लकड़ी का बना एक पैदल पार पुल था। पुल के अचानक गिरने से पुल पार मौजूद सभी लोग अचानक से निचे की तरफ गिर पड़े, पुल की ऊंचाई 3 मीटर से ज्यादा थी। कैपिटल रीजन हॉस्पिटल HUS ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं, ये नंबर हैं 

HUS Helpline Number

09 471 87521 

09 471 87522 

09 471 87524 

 

ये दुर्घटना आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास घटी, ये एक टेम्पोरेरी पुल था जो की कंस्ट्रक्शन के वक्त के लिए बनाया गया था। 

Leave a comment