Pakistaan Islamabad : पूर्व पाकिस्तानी पि एम् इमरान खान रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा गिरफ्तारी अवैध, मरियम नवाज ने साधा चीफ जस्टिस पर निशाना
पकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान खान को सुप्रीम ने रिहा करने के आदेश दिए हैं, सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जब इमरान खान से कहा की वो गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा की निंदा करें तो उन्होंने जवाब दिया की उनकी गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के जिम्मेदार वो नहीं हैं। इमरान खान ने अदालत को ये भी बताया की है कोर्ट से निकलते वक़्त उनकी गिरफ्तारी के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई।
इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट में ये भी कहा की उनकी पार्टी चुनाव चाहती है हिंसा नहीं।
सुप्रीम कोर्ट ने उनको रिहा तो कर दिया पर उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं दी, कोर्ट ने आज उन्हें उसी गेस्ट हाउस में रहने को कहा है जहाँ उन्हें गिरफ्तारी के बाद रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना था इससे उनको सुरछा मिलेगी और वो यहीं से कल सुबह इस्लामाबाद हाईकोर्ट जाएंगे, जहाँ उन्हें पेश होना है। गेस्ट हाउस में मिस्टर खान सुप्रीम कोर्ट के देख रेख में रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी को अवैध ठहराए जाने से मरियम नवाज काफी नाराज नजर आई, उन्होंने फटाफट ट्वीट कर के चीफ जस्टिस की आलोचना की और कहा की वो आग में घी डालने का काम कर रहें हैं।