कौन बनेगा कर्नाटक का सी एम् (CM ) हो गया फैसला, सिद्धारमैया होंगे (CM )
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के बहुमत हांसिल करने के बाद, सबका ध्यान इसी ओर लगा हुआ है की, सी एम् (CM ) की कमान कौन संभालेगा। कारन भी है, क्यों की सीएम (CM ) यानी मुख्यमंत्री के एक नहीं बल्कि तीन तीन दावेदार हैं।
कांग्रेस अपने नेताओं के साथ इसी मंथन में लगी हुई थी की सीएम (CM ) यानी मुख्यमंत्री किसे बनाया जाये, जिसपर विवाद न हो और सबकी सहमति से सरकार बने। ख़बरों के मुताबिक़ कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष श्री डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) ने कांग्रेस हाई कमान के फैसले के बारे में बताया है, उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का चयन किया गया है, और डीके शिवकुमार को राज्य का उप मुख्यमंत्री ( Deputy Chief Minister) बनाया जाएगा।
अभी तक कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, खबर है की आज शाम ( गुरुवार ) को कांग्रेस ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की पार्टी इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम का ऐलान कर देगी