जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान सीधा हमला केंद्र सरकार और बीजेपी पर बोला।
Caste Census: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व देश की सच्चाई उजागर होने से घबरा रहा है, इसलिए जातिगत जनगणना को टालने की रणनीति अपनाई जा रही है।
'जब हकीकत सामने आएगी, तो नफरत की राजनीति को झटका लगेगा'- तेजस्वी
पटना में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हमने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग रखी थी। लेकिन पीएम मोदी और पूरी बीजेपी इसके खिलाफ है। उन्हें डर है कि जब देश की असली सामाजिक आर्थिक तस्वीर सामने आएगी, तब उनकी हिंदू-मुस्लिम की ध्रुवीकरण वाली राजनीति की नींव हिल जाएगी।
तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि जातिगत आंकड़ों से सरकारों को नीतिगत फैसले लेने में मदद मिलती है और वास्तविक सामाजिक न्याय की नींव डाली जा सकती है। उनका मानना है कि इन आंकड़ों के जरिए आरक्षण, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी योजनाओं को बेहतर और संतुलित ढंग से लागू किया जा सकता है।
बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी तीखा प्रहार
तेजस्वी यादव ने बिहार की वर्तमान एनडीए सरकार को 'असहाय और दिशाहीन' करार देते हुए कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'अचेत अवस्था' में हैं। गृह मंत्रालय उनके अधीन है, लेकिन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और सरकार में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में शामिल नेता भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और गंभीर अपराधों पर पर्दा डाला जा रहा है। उनका कहना था कि राज्य की कानून-व्यवस्था आज पूरी तरह से चरमरा गई है।
तेजस्वी यादव ने एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, "सरकार खुद 20 साल पुरानी गाड़ियों को प्रदूषण का हवाला देकर सड़क पर नहीं चलने देती, लेकिन वही सरकार खुद अब खटारा बन चुकी है। उससे अब कोई विकास नहीं हो रहा, सिर्फ धुआं और धोखा फैल रहा है।"
चुनावी वादे: ‘माई-बहिन मान योजना’ और मुफ्त बिजली
तेजस्वी यादव ने आगामी चुनावों को देखते हुए राजद का एजेंडा भी स्पष्ट किया। उन्होंने वादा किया कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो:
• महिलाओं को ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत प्रति माह ₹2500 दिए जाएंगे।
• वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी।
• 200 यूनिट मुफ्त बिजली हर परिवार को दी जाएगी।