Columbus

Bollywood News: साउथ के मशहूर एक्टर का निधन, फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले बाथरूम में मिला शव, जानें कैसे हुई उनकी मौत?

🎧 Listen in Audio
0:00

तमिल सिनेमा के लिए बुधवार का दिन काफी दुखद पूर्ण रहा है। अभिनेता प्रदीप के विजयन का आकस्मिक निधन हो गया। पुलिस ने एक्टर के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। अब जानना यह है कि उनकी मौत किस कारण से हुई।

बॉलीवुड: साउथ इंडस्ट्री के लिए बुधवार (१२ जून) काफी दुःखपूर्ण रहा है। बताया कि तमिल एक्टर प्रदीप के विजयन का अचानक से निधन हो गया। इस खबर के बाद परिजन और उनके चाहने वालों के बीच हलचल मच गई है। Subkuz.com को प्राप जानकारी के मुताबिक चेन्नई में प्रदीप विजयन अपने ही घर पर मृत अवस्था में पाए गए। जानकारी के मुताबिक लगातार दो दिनों तक एक्टर की कोई खबर नहीं मिलने के कारण उनके दोस्त प्रभाकरन उन्हें देखने के लिए उनके घर पर आए थे. जब दोस्त ने घर का गेट खोला तो उनकी डेड बॉडी मिली। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

बाथरूम में मिली प्रदीप के विजयन की बॉडी

साउथ के मशहूर एक्टर प्रदीप के विजयन का आकस्मिक निधन हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया कि प्रदीप के विजयन चेन्नई के पलवक्कम में शंकरपुरम फर्स्ट स्ट्रीट में अकेले ही रहते थे. उनकी डेड बॉडी घर के बाथरूम से बरामद हुई। जानकारी के मुताबिक दो दिनों तक प्रदीप की कोई खबर मिलने के बाद अभिनेता के दोस्त उनसे मिलने उनके घर पर आए थे लेकिन उन्हें घर पर मृत देखकर दोस्त के होश उड़ गए।  उसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

तमिल एक्टर प्रदीप के विजयन की मौत के बाद उनके चाहने वालों और साउथ इंडस्ट्री में दुःख की लहर दौड गई। एक्टर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस केस में पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तहकीकात कर रही है।जानकारी के मुताबिक नीलांकरई पुलिस ने अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर एक्टर के घर का दरवाजा तोड़ा दिया था। पुलिस को एक्टर के सिर पर चोट के निशान भी प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने अभिनेता के शव को रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

फिल्म रिलीज से एक दिन पहले एक्टर की मौत

एक्टर प्रदीप के विजयन को सिनेमा जगत में प्यार से 'पप्पू' भी कहा जाता है। उन्होंने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर को शुरु किया था। उन्होंने 'थीगिडी' और 'हे सिनामिका' सहित कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगो का दिल जीता था। उन्हें आखिरी बार एस कथिरेसन की फिल्म 'रुद्रन' में राघव लॉरेंस के साथ देखा गया था। प्रदीप विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' में भी सपोर्टिंग रोल करते हुए दिखे. यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

 

Leave a comment