इस साल रिलीज होगी अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’, जानें कब आएगी सिनेमाघरों में

🎧 Listen in Audio
0:00

'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार

एंटरटेनमेंट डेस्क: सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। अनुराग बसु की इस एंथोलॉजी फिल्म में कई दमदार कलाकार नजर आएंगे, जो अलग-अलग कहानियों को पर्दे पर उतारेंगे।

इस दिन रिलीज होगी ‘मेट्रो इन दिनों’

फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। टी-सीरीज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,
"जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं, तो जादू होना तय है! ‘मेट्रो इन दिनों’ आपके पसंदीदा शहरों से दिल छू लेने वाली कहानियां लेकर आ रही है। इसे 4 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में देखें।"

फिल्म की कहानी आज के समय के रिश्तों, उनकी जटिलताओं और शहरी जीवन की हकीकतों को खूबसूरती से दिखाएगी। इस फिल्म में म्यूजिक प्रीतम ने दिया है, जिससे दर्शकों को एक बार फिर शानदार गाने सुनने को मिलेंगे।

स्टारकास्ट में कौन-कौन होगा शामिल?

इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के अलावा कई और बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है ‘मेट्रो इन दिनों’

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल मानी जा रही है। उस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। ‘मेट्रो इन दिनों’ भी उसी तरह शहरी जिंदगी की कहानियों को बयां करेगी, जिसमें प्यार, इमोशंस और रियल लाइफ स्ट्रगल को जगह दी गई है।

चार अलग-अलग कहानियों का खूबसूरत संगम

फिल्म के डायलॉग सम्राट चक्रवर्ती ने लिखे हैं। यह फिल्म चार अलग-अलग कपल्स की इमोशनल और दिल को छू लेने वाली कहानियों का मिश्रण होगी। फिल्म का टाइटल ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के लोकप्रिय गाने ‘इन दिनों’ से प्रेरित है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, ‘मेट्रो इन दिनों’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने किया है। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a comment