बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले उनके परिवार पर हमला हुआ और उनका घर आग के हवाले कर दिया गया।
Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश की जानी-मानी अभिनेत्री मेहर आफरोज शॉन (Meher Afroz Shaon) को गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका पुलिस ने उन्हें राष्ट्र के खिलाफ साजिश करने के आरोप में हिरासत में लिया है। इससे पहले उनके परिवार पर हमला हुआ था और उनका घर भी आग के हवाले कर दिया गया था।
देशद्रोह का आरोप क्यों लगा?
मेहर आफरोज शॉन उन कलाकारों में से एक हैं जो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी की वजह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जिसका नेतृत्व नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं, की आलोचना करना बताई जा रही है।
डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, "उसे गुरुवार रात धानमंडी में हिरासत में लिया गया।" पुलिस इस मामले में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
परिवार पर हमला, घर में लगाई गई आग
गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही जमालपुर में मेहर आफरोज शॉन के परिवार पर हमला हुआ था। उनके पिता का घर, जो जमालपुर सदर उपजिला में नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित था, उसमें स्टूडेंट्स और स्थानीय लोगों ने आग लगा दी। यह हमला शाम 6 बजे के आसपास हुआ।
यह घर उनके पिता, इंजीनियर मोहम्मद अली का था, जिन्होंने पिछले राष्ट्रीय चुनाव में अवामी लीग से नामांकन मांगा था। उनकी मां, बेगम तहुरा अली, आरक्षित महिला सीट से संसद में दो कार्यकाल पूरे कर चुकी हैं।
कौन हैं मेहर आफरोज शॉन?
मेहर आफरोज शॉन सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि गायिका और निर्देशक भी हैं। 43 वर्षीय मेहर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी सुरीली आवाज के लिए उन्हें बांग्लादेशी नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उनका पहला टीवी शो ‘स्वाधिनोता अमर स्वाधिनोता’ था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी ड्रामा में काम किया। वह ‘दुई दुआरी’, ‘चंद्रोकोठा’ और ‘श्यामोल छाया’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के मशहूर लेखक और निर्देशक हुमायूं अहमद (Humayun Ahmed) से शादी की थी। हालांकि, उन पर यह आरोप भी लगा था कि उनकी वजह से हुमायूं अहमद की पहली शादी टूट गई थी।