Saurabh Shukla Birthday: आज दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला का जन्मदिन, जाने 'कल्लू मामा' से लेकर 'जज त्रिपाठी' तक उनके अभिनय की कहानी

🎧 Listen in Audio
0:00

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक, सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 5 मार्च 1963 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे सौरभ न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि निर्देशक और पटकथा लेखक भी हैं। उन्हें 'सत्या' (Satya) फिल्म में 'कल्लू मामा' के किरदार के लिए खूब सराहा गया, और इसी नाम से वे मशहूर हो गए। 

हालांकि इस फिल्म की सफलता के बावजूद उन्हें करियर में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन 'जॉली एलएलबी' (Jolly LLB) में उनकी शानदार अदाकारी ने उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

संगीत और सिनेमा के संग सौरभ शुक्ला का बचपन

सौरभ शुक्ला का बचपन एक संगीतमय परिवार में बीता। उनकी मां जोगमाया भारत की पहली महिला तबला वादक थीं, जबकि पिता शत्रुघ्न शुक्ला आगरा घराने के मशहूर गायक थे। जब सौरभ महज 2 साल के थे, तब उनका परिवार गोरखपुर से दिल्ली आ गया। माता-पिता को संगीत के साथ फिल्मों का भी शौक था, जिससे सौरभ का रुझान भी कला की ओर बढ़ा। उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

'सत्या' से मिली पहचान, पर आसान नहीं था सफर

सौरभ को फिल्मों में पहला मौका शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से मिला। हालांकि, असली पहचान राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म 'सत्या' से मिली। इस फिल्म में उनके निभाए गए 'कल्लू मामा' के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, इस फिल्म की सफलता के बावजूद उन्हें ज्यादा अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिले और उन्हें करियर में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

न कोर्ट न वकालत, फिर भी सौरभ बने सबसे दमदार 'जज'

'जॉली एलएलबी' में जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाकर सौरभ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दिलचस्प बात यह है कि असल जिंदगी में वे कभी कोर्ट नहीं गए, लेकिन उनकी अदाकारी इतनी प्रभावशाली थी कि लोग उन्हें असली जज समझने लगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इस किरदार को निभाने में निर्देशक सुभाष कपूर की कहानियों ने उनकी मदद की।

नेशनल अवॉर्ड से हुए सम्मानित

सौरभ शुक्ला की मेहनत और अभिनय क्षमता को 'जॉली एलएलबी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Slumdog Millionaire) जैसी इंटरनेशनल फिल्म में भी काम किया, जिसे गोल्डन ग्लोब और एकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया। अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन संवाद अदायगी से सौरभ शुक्ला ने सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। 

Leave a comment