विक्की कौशल की आगामी फिल्म छावा का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है। सिनेमाघरों में टिकट खिड़कियां खुलते ही दर्शकों ने इस फिल्म के लिए जमकर टिकट खरीदे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। महज दो दिनों के भीतर छावा ने इतनी कमाई कर ली है जितना अक्सर किसी फिल्म को ओपनिंग डे पर भी नहीं मिलता।
एंटरटेनमेंट: लक्ष्मण उतेकर, जिन्होंने पहले हिंदी मीडियम और मिमी जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है, अब अपनी नई फिल्म छावा (Chhaava) से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। यह ऐतिहासिक एपिक ड्रामा फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया था। 9 फरवरी से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में छावा ने महज दो दिनों में करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है। सिनेमाघरों के बाहर टिकट काउंटरों पर भीड़ देखी जा रही है, जिससे यह साफ है कि फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार रहने वाली हैं।
छावा ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
विक्की कौशल स्टारर छावा ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जब मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन करने की घोषणा की थी, तब पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। अब दूसरे दिन भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। सैकनिल्क के अनुसार, खबर लिखे जाने तक छावा ने एडवांस बुकिंग में 4.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के अभी तक 14 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं, और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं।
दो दिन में बिके इतने टिकट
* हिंदी 2D - 144331 टिकट्स बिके
* हिंदी आईमैक्स 2D - 2533 टिकट्स बिके
* हिंदी 4DX - 679 टिकट्स बिके
* हिंदी ICE - 284 टिकट्स बिके
* टोटल शोज - 6540 टिकट्स