Maharashtra: पुणे के बाद नागपुर में ओवर स्पीड कार ने तीन लोगों को कुचला, आक्रोश भीड़ ने की तोड़फोड़

Maharashtra: पुणे के बाद नागपुर में ओवर स्पीड कार ने तीन लोगों को कुचला, आक्रोश भीड़ ने की तोड़फोड़
Last Updated: 26 मई 2024

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श से दो लोगों को कुचलने के बाद अब नागपुर में शुक्रवार (24 मई) शाम को एक ओवर स्पीड कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ की।

नागपुर न्यूज़: महाराष्ट्र में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है। वहीं पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले के बाद अब नागपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है। नागपुर हादसे में भी एक बेकाबू कार ने एक बच्चे समेत 3 लोगों को टक्कर मार दी। घटना शुक्रवार (24 मई) शाम को कोतवाली पुलिस की सीमा के जेंडा चौक इलाके में हुई है। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की शुरू कर दी थी।

मामले में तीन लोग गिरफ्तार

इस एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की लापरवाही की वजह से तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला, 3 साल का बच्चा और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। आगे बताया कि पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। इसके अलावा मामला पर कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले पुणे पोर्श मामला

बता दें कि बीते दिनों पुणे में एक कार हादसा हुआ था। जिसमें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पोर्श कार चला रहा 17 वर्षीय नाबालिग लड़का नशे में धुत होकर पुणे में दो बाइक सवार IT पेशेवरों को टक्कर मार दी थी, इस हादसे में उन दोनों की मौत हो गई थी। जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के 24 साल के अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई थी। यह हादसा बीती 19 मई को हुआ था।

पुणे पोर्श मामले में कार्रवाई

इस घटना के बाद शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल सहित 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि पुलिस ने उनकी हिरासत बढ़ाने का भी अनुरोध किया था। मिली जानकारी के अनुसार, करवाई गई जांच को यरवदा पुलिस स्टेशन से क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। फ़िलहाल, इस मामले पर कार्रवाई जारी है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News